Chandigarh News: किसान संगठन आज पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कूच की तैयारी में है. किसानों की तरफ से यहां 26 से 28 नंवबर तक प्रदर्शन करने का प्लान बनाया गया है. किसान केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने वाले है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी कर ली है. जिसको लेकर पंचकूला और मोहाली से आने वाले रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि किसी भी किसान संगठन को शहर के अंदर नहीं घुसने देंगे.


पुलिस ने जारी की चेतावनी
किसानों के प्रदर्शन को लेकर पंचकूला पुलिस आयुक्त की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए चेतावनी जारी की गई है. उनकी तरफ से कहा गया है कि किसान प्रदर्शनकारियों को बिना अनुमति के ना तो पंचकूला के अंदर घुस सकते है और ना ही वाहनों की आवाजाही को बाधित कर सकते है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की ओर मार्च करने के लिए अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी.


वहीं कोर्ट की तरफ से नीतू बजाज वर्सेस हरियाणा के लिए आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि किसी संगठन, व्यक्ति या व्यक्तियों की समूह की तरफ से किसी प्रकार की आवाजाही को बाधित नहीं किया जा सकता. अगर ऐसा होता है तो वो कोर्ट के आदेशों की अवहेलना होगी. 


मोहाली की तरफ से आने वाले किसानों के लिए बनाया ये प्लान
मोहाली की तरफ से होकर आने वाले किसानों को चंडीगढ़ के बॉर्डर गांव फैदा पर ही रोकने का प्लान बनाया गया है.यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मोहाली पुलिस के साथ कई दौरे की बातचीत भी की गई है ताकि मोहाली की तरफ से आने वाले किसानों को रोका जा सके. 


थ्रीलेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से किसानों को रोकने के लिए थ्रीलेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है. जिसकी पहली लेकर में चंडीगढ़ पुलिस के जवान तो दूसरी लेयर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान के साथ वज्र वाहन और वाटर कैनन वाहन भी तैनात होंगे. इसके अलाव तीसरे लेयर की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब के स्कूलों में अब बच्चों की लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, SMS से पेरेंट्स को मिलेगी जानकारी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin