Chandigarh News: चंडीगढ़ में केवाईसी (KYC) यानी अपने कस्टमर को जानें के बहाने एक शख्स को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है. जिसके चलते एक लिंक पर क्लिक करने से उसने अपने 4.34 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल चंडीगढ़ के रहने वाले  मनजिंदर सिंह के पास भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता होने के चलते केवाईसी अपडेट करने के लिए एक लिंक आया था.


क्या है पूरा मामला?


मनजिंदर सिंह के पास वेब लिंक एक मोबाइल नंबर से साझा किया गया था जिसे बाद में फेक करार दिया गया. मनजिंदर सिंह को फोन करने वाले शख्स ने अपना परिचय एसबीआई के प्रतिनिधि के तौर पर दिया था. हालांकि यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी, लेकिन पूरी जांच और कानूनी राय लेने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी.


CM Bhagwant Mann ने पार्टी विधायकों के साथ की अहम मीटिंग, बजट को लेकर दिए गया यह आदेश


यूटी साइबर सेल कम से कम नौ अन्य मामलों की जांच कर रहा है जिसमें लोगों को धोखा दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए भेजे गए वेब लिंक पर क्लिक किया था.


साइबर क्राइम के लिए किया सचेत


एक वरिष्ठ साइबर सेल अधिकारी ने कहा कि हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने फोन पर किसी भी साझा किए गए वेब लिंक पर भरोसा न करें और साथ ही ऐसे लोगों से सचेत रहें जो फेक कॉल्स करके बैंक खातों की डिटेल्स मांगे. यूटी साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल (CCIC) से जुड़े साइबर इंटर्न द्वारा किए गए दो महीने के लंबे सर्वे के दौरान, वेब लिंक साझा करने के माध्यम से धोखाधड़ी साइबर क्राइम में सबसे अधिक अपनाए जाने वाले तंत्रों में से एक के रूप में उभरा है.


Navjot Singh Sidhu पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, लिया जा सकता है सख्त एक्शन