Bomb Threat In Night Club in Chandigarh: चंडीगढ़ के एक लाउंज-कम-नाइट क्लब में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात शख्स ने दावा किया कि वहां पर बम है. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने तलाशी शुरू की. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. साथ ही पूरे इलाके की तलाशी ली. हालांकि, पुलिस ने बताया कि गहन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने कहा कि यह फर्जी कॉल थी और फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है.


इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने विस्फोटक होने की सूचना मिलने के बाद 'लाउंज-सह-नाइटक्लब' में तलाशी शुरू की. पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पूरे इलाके की तलाशी ली गई, जहां अन्य नाइट क्लब और रेस्तरां भी हैं. सेक्टर 26 थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह ने बताया था, "नाइट क्लब के प्रबंधक को कुछ विस्फोटक के संबंध में एक गुमनाम कॉल मिली, हम इसकी जांच करवा रहे हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है.


जिला अदालत परिसर में मिली थी बम होने की सूचना


गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते चंडीगढ़ पुलिस को यहां जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना मिली थी. हालांकि, बाद में पता चला कि यह अफवाह थी. चंडीगढ़ पुलिस को किसी व्यक्ति ने मंगलवार को फोन कर एक अदालत परिसर में बम होने की सूचना दी. इसके बाद समूचे अदालत परिसर की तलाशी लेने पर यह सूचना फर्जी पाई गई.


पुलिस को मिला था लवारिस बैग


अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की जिला अदालत परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल ने बताया, “एक लवारिस बैग मिला जिसमें एक टिफिन रखा हुआ था. उसमें कोई विस्फोटक नहीं था.” उन्होंने कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद अदालत परिसर को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया जिस दौरान एक टिफिन बॉक्स पड़ा मिला.


तीन घंटे तक बाधित रहा था अदालत का कामकाज


अधिकारी ने बताया कि लगता है कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया के दौरान कोई इसे भूल गया होगा. पुलिस के मुताबिक, नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि अदालत परिसर के अंदर बम हो सकता है. इसके बाद व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया. मृदुल ने कहा कि करीब तीन घंटे तक अदालत का कामकाज बाधित रहा.


यह भी पढ़ें- Haryana Crime: हिसार में बहस के दौरान पत्नी को आया गुस्सा, दांतों से काट डाली पति की जीभ, लगे 15 टांके