Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज किया जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में फिर से शामिल होने की जानकारी थी. उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैप्टन ने कहा कि ये खबरें न केवल आधारहीन हैं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण हैं और जानबूझकर भ्रम पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही हैं. इन खबरों में यह भी कहा गया था कि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने की योजना उनके घर पर बनी थी. 


‘सोच समझकर बीजेपी में शामिल होने का निर्णय किया था’
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह यह प्रतिक्रिया पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ के कांग्रेस में लौटने के फैसले के एक दिन बाद आई है. शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेताओं के भी ऐसा करने की उम्मीद है. पिछले साल जून में बीजेपी में जाने से पहले वेरका, सिद्धू और कांगड़ पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. एक बयान में कैप्टन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सोच समझकर बीजेपी में शामिल होने का निर्णय किया था और यह फैसला बदलने वाला नहीं है.


खेमे के नेताओं की घर वापसी के बाद लगने लगे कयास
आपको बता दें कि 2022 के चुनावों में हार के बाद पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, हंस राज जोसन, कमलजीत सिंह ढिल्लों ने बीजेपी ज्वाइंन कर ली थी. लेकिन शुक्रवार को इन सभी ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का हाथ दोबारा थाम लिया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में ये भी कयास लगाए जाने लगे कि कैप्टन अमरिंदर भी कांग्रेस में वापसी कर सकते है. लेकिन अब कैप्टन ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया. वो बीजेपी में रहने वाले है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'हरियाणा में खट्टर सरकार की खटारा नीतियों से बढ़ी गरीबों की संख्या', AAP सांसद सुशील गुप्ता का दावा