Punjab News: पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा 30 मई तक मिल जाएगा. पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने का इसको लेकर बयान सामने आया है. जिम्पा ने बताया कि पंजाब सरकार को 31 मार्च तक 300 करोड़, और अप्रैल में 90 करोड़ के करीब इसके अलावा 15 मई तक 70 करोड़ का फायदा मिला है. इसका फायदा आम लोगों ने भी लिया क्योंकि रेट कम होने से लोगों ने ज्यादा रजिस्ट्रियां करवाई, मंत्री ब्रह्म शंकर ने कहा कि इसको और समय देने के लिए पंजाब कैबिनेट में बातचीत की जाएगी और कैबिनेट की अप्रूवल के बाद ही इसको मंजूरी दी जा सकती है और समय बढ़ाने के लिए हमारे डिपार्टमेंट की और से जरूर डिमांड रखी जाएगी.


‘लोगों पर नहीं बढ़ेगा बोझ’
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर ने कहा कि कोई भी डिपार्टमेंट अपने खर्चों को जरूर देखता है हर साल बहुत से खर्चे जैसे कोयले के पैसे और बहुत सी चीजों के पैसे बढ़ जाते हैं जिससे यह रेट बढ़ाने पड़ते हैं लेकिन आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा, मुख्यमंत्री पंजाब ने यह बोल दिया है कि 600 बिजली के कारण लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा, इससे लोगों पर कम से कम बोझ पड़ेगा. इसका पिछले साल लोगों ने बहुत फायदा उठाया इससे बिजली की बचत हुई आम लोगों को कोई परेशानी नहीं आई और इसी के साथ पानी की एक बचत जरूर हुई लोगों ने इस चीज को पिछली बार तारीफ की थी और इस बार भी लोगों के लिए यह अच्छा रहेगा. 


एनओसी का मामला भी होगा हल
पंजाब में इस बार रुक-रुककर बारिश हुई इसी वजह से कई बार गिरदावरी लेट हो जाती है क्योंकि गिरदावरी का काम एक बार होता है. लेकिन कई बार बारिश के कारण फसलों का नुकसान भी नहीं हुआ तो ऐसे में जो डीसी के पास रिपोर्ट जाती है उसमें देखा जाता है इस खेत में फसल कितनी हुई है तो उसी आधार पर मुआवजा दिया जाता है. जो लोग मुआवजे के लिए बचे है उनको 30 मई से पहले मुआवजा दिया जाएगा. मंत्री ने कहा जो एनओसी की प्रॉब्लम आ रही है. वह 1995 के कानून है जिस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं जल्द लोगों को एनओसी का मामला हल कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में 2 चिंटेल टावरों को खाली कराने के निर्देश, 15 दिनों के अंदर करना होगा खाली, धारा 144 लागू