Haryana News: हरियाणा में पंचायती राज के उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है. राज्य चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार अब 9 जुलाई को पंचायती राज के उपचुनाव करवाए जाएंगे. आपको बता दें कि 18 सरपंच पदों और 1958 पंच पदों के लिए उपचुनाव करवाए जाएंगे. पंचायत उपचुनाव को लेकर 21 से 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चली थी और 28 जून तक नाम वापिस लिए गए. वहीं कई जगह पंच पदों के लिए सर्वसम्मति बन चुकी है. 


78 पदों पर निर्विरोध रूप से चुने पंच
भिवानी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले में सिकंदरपुर पंचायत में एक सरपंच और 9 वार्डो में पंच पदों के लिए उपचुनाव करवाए जाएंगे. यहां सरपंच पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. रविंद्र दलाल ने बताया कि पूरे भिवानी जिले में 106 पंच पदों के लिए उपचुनाव होना था. जिसमें 78 पदों पर निर्विरोध रूप से पंच चुन लिए गए. अब 9 जुलाई को 9 पंच पद पर चुनाव होगा क्योंकि 20 पंच पदों पर नामांकन ना दाखिल होने के चलते ये सीटे खाली रहने वाली है.


9 जुलाई को ही परिणाम होगा घोषित
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल ने बताया कि 9 जुलाई को उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. चुनाव संपन्न होने के बाद मौके पर ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है. चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है. 


पंचायत समिति के 5 सदस्यों के लिए भी होगा चुनाव
आपको बता दें कि हरियाणा में ग्राम पंचायतों के अलावा पंचायत समिति के भी 5 पदों के लिए चुनाव होना है, जो हिसार, चरखी दादरी, रेवाड़ी, कैथल और यमुनानगर में है. इसके अलावा फरीदाबाद और हिसार में जिला परिषद के 2 पदों के लिए भी चुनाव होना है.


यह भी पढ़ें: IAS-IPS बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में कर सकेंगे UPSC की कोचिंग, जानें कैसे