Punjab News: पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. यहां आखिरी चरण में मतदान कराए जाने हैं लेकिन दल-बदल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बसपा के एक प्रत्याशी ने पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. चुनाव से ठीक पहले यह  बसपा के लिए बड़ा झटका है. 


होशियारपुर लोकसभा सीट से बसपा ने राकेश सोमन को प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह बुधवार को आप में शामिल हो गए. सीएम भगवंत मान ने राकेश सोमन का स्वागत किया है तो वहीं सोमन ने बसपा छोड़ने के बाद कहा कि वह सीएम मान सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में आए हैं. सोमन ने कहा, ''मैं आज आप में शामिल हो रहा हूं. मैं मान सरकार द्वारा गरीबों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का जो काम किया जा रहा है उससे प्रभावित हूं.'' 


सीएम मान ने गिनाए सरकार के काम
वहीं, इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार ने आम लोगों के इलाज के लिए 829 आम आदमी क्लीनिक का निर्माण किया है. हम गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण कर रहे हैं. हमने पंजाब के लोगों की हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है. सीएम मान ने यह भी दावा किया कि पंजाब में उनकी सरकार बनने के बाद आज करीब 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है.


नामांकन शुरू होते ही बदला बाला
पंजाब में लोकसभा की 13 सीट है और यहां 1 जून को मतदान कराए जाएंगे.  राकेश सोमन ने  बसपा का दामन ऐसे समय में थामा जब पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप ने होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है. 


ये भी पढ़ें - Gurugram: गुरुग्राम में CM उड़न दस्ते ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, दो विदेशी लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार