Punjab News: पंजाब के तरनतारन जिले में रॉकेट लॉन्चर से हमले के बाद अब अबोहर से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां बीएसएफ के जवानों ने दो एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल और 4 पिस्टल मैगजीन और कारतूस बरामद किए है. तरनतारन के मामले में पूरी तरह खुलासा भी नहीं हो पाया है और इतने बड़ी मात्रा में हथियारों का मिलना पंजाब में किसी बड़ी साजिश का अंदेशा जता रहा है.
इससे पहले शुक्रवार रात तरनतारन जिले के एक पुलिस थाने पर हमला हुआ था. इसके बाद से ही इलाके की काउंटर इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. तरनतारन के पट्टी, भिखीविंड, चोहला साहिब इलाकों में छापेमारी की जा रही है और संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जा रही है. पुलिस ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे अभी पूछताछ जारी है.
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तरनतारन हमले के बाद अलर्ट जारी है. ऐसे में दोपहर 12 बजे के करीब जब अबोहर सेक्टर में जांच के हथियारों का जखीरा मिला तो इससे हड़कंप मच गया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हथियार बरामद करने की सूचना दी है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठने लगे सवालतरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हमले के बाद अब पंजाब में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है कि इन अटैक के पीछे अपराधियों के इसादे क्या है. तरनतारन अटैक से कुछ महीने पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी पर भी अटैक किया गया था. आरपीजी का अटैक काफी पावरफुल माना जाता है. तरनतारन में हमले के बाद मोहाली में भी पुलिस अलर्ट पर है. प्रत्येक जोन में पीसीआर की गश्त 24 घंटे करने का फैसला किया गया है.वहीं एयरपोर्ट रोड से लेकर एयरफोर्स स्टेशन मुल्लांपुर और लालड़ू स्थित सेना के संस्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: