Punjab News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार पर स्वास्थ्य के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया. मांडविया ने कहा कि केंद्र के आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्रों को राज्य सरकार किसी अन्य योजना में नहीं बदल सकती. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले फरवरी में कहा था कि पंजाब सरकार केंद्र के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों को आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण परियोजना ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में परिवर्तित कर रही है. मंत्रालय ने राज्य के लिए इससे संबंधित कोष रोकने की चेतावनी भी दी थी. 


‘स्वास्थ्य के मामले में हो रही है राजनीति’
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र’ (एबी-एचडब्ल्यूसी) योजना में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी का अनुपात क्रमश: 60 और 40 का है. पटियाला में एक रैली को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा वे इसमें राजनीति कर रहे हैं. वे हर चीज में राजनीति करते हैं. स्वास्थ्य के मामले में कोई राजनीति नहीं हो सकती. यह रैली नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी के देशव्यापी कार्यक्रमों का हिस्सा है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मैंने एक अखबार में पढ़ा कि पंजाब सरकार यह दावा करते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की योजना बना रही है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 800 करोड़ रुपये का अनुदान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा हमने कोई अनुदान नहीं रोका है. वे हर चीज में राजनीति करते हैं. हम कह रहे हैं कि स्वास्थ्य के मामले में राजनीति नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि आप सरकार इस मुद्दे पर झूठ और भ्रामक सूचना फैला रही है.


‘आरोग्य केंद्रों का बदला गया नाम’
मांडविया ने कहा कि केंद्र ने पंजाब समेत देश भर में 1.95 लाख स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रमबल, बुनियादी ढांचे, मुफ्त दवाओं की लागत सहित आरोग्य केंद्रों पर कुल खर्च में से 60 प्रतिशत केंद्र द्वारा वहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र को आप के मोहल्ला क्लीनिक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन पंजाब सरकार ने एबी-एचडब्ल्यूसी केंद्रों पर मोहल्ला क्लीनिक के बोर्ड लगा दिए, जिससे केंद्रीय योजना को रोक दिया गया. मांडविया ने कहा अगर वे केंद्र द्वारा संचालित योजना का नाम बदल देते हैं और योजना को बंद कर देते हैं, तो क्या कोई उस योजना के लिए अनुदान दे सकता है?


‘AAP का एकमात्र लक्ष्य आत्म-प्रचार’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने  कहा कि आम आदमी पार्टी अब दो दिन का सत्र बुलाकर पूछेगी कि केंद्र ने अनुदान क्यों रोका है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मैं यह स्पष्ट कर दूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार का एकमात्र लक्ष्य सेवा है, जबकि आम आदमी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य आत्म-प्रचार है. मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों के दौरान, देश में जनहितैषी कई नीतियां लागू की गई हैं. बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने रैली में कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को विकास के पथ पर नहीं ले जा सकती. 


यह भी पढ़ें: Punjab Jobs: पंजाब में रोजगार का बड़ा अवसर, सीएम भगवंत मान का एलान- प्राइवेट सेक्टर में 2.77 लाख युवाओं के लिए नौकरी!