Punjab News: भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय खोए पंजाब के बठिंडा जिले के दो भाई 75 साल बाद जब मिले थे तो एक दूसरे का देखकर खूब रोए थे. पंजाब में रहने वाले सिका खान और पाकिस्तान के मुहम्मद सिद्दीकी अब हमेशा के लिए दूर हो गए हैं. 75 साल बाद सिका खान और मुहम्मद सिद्दीकी की मुलाकात करतारपुर कॉरिडोर में हुई थी. सिका खान को इस बार भाई मुहम्मद सिद्दीकी से बिछड़ने का गम ज्यादा सता रहा है, क्योंकि 3 दिन पहले सिद्दीकी का निधन हो गया है. 


भाई के परिवार से मिलने जाएंगे सिका


मुहम्मद सिद्दीकी के निधन के बाद अब उसका छोटा भाई सिका खान अपने भाई के परिवार से मिलने के लिए बेचैन हो गया है. 79 वर्षीय सिका पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जाकर भाई मुहम्मद सिद्दीकी के परिवार के साथ रहने के लिए अब वीजा के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहा है. गांव फुलेवाल में रहने वाले सिका खान ने कहा कि वो अपने भाई की लंबी उम्र के लिए दुआ कर रहा था. लेकिन किस्मत शायद कुछ और मंजूर था. अब फुलेवाल निवासी जगसीर सिंह सिका के साथ दिल्ली जाएंगे.


1947 में दोनों भाई हुए थे अलग


भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय 1947 में दोनों भाई अलग हो गए थे. 6 साल के सिद्दीकी अपने पिता के साथ पाकिस्तान में रह गए थे और 2 साल छोटा सिका पंजाब में रह गया था. उस समय मां अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आई हुई थी. 


जनवरी 2022 में हुई थी मुलाकात


आपको बता दें कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नासिर ढिल्लों के प्रयासों की वजह से सिका खान और मुहम्मद सिद्दीकी का दोबारा मिलन हुआ था. सिका को अपने भाई-बहनों से मिलने के लिए पाकिस्तानी दूतावास ने वीजा दिया था. जिसके बाद जनवरी 2022 में दोनों भाईयों की करतारपुर कॉरिडोर पर मुलाकात हुई. सिका ने शादी नहीं की तो सिद्दीकी के 3 बेटे और 2 बेटियां है.  


यह भी पढ़ें: हरियाणा में 9 जुलाई को चुनी जाएगी गांवों की सरकार, सरपंच और पंच पदों के लिए होंगे उपचुनाव