Punjab News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. अमृतसर में सरहदी गांव शहजादा में भी शनिवार रात को एक ‌‌पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. ड्रोन की आवाज से सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड में आ गए उन्होंने तुरन्त ड्रोन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग के बाद जब ड्रोन की आवाज बंद हो गई तो बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. 


क्षतिग्रस्त हालत में मिला ड्रोन
सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन धुस्सी बांध से बरामद किया गया. ड्रोन की जब जांच की गई तो पता चला की काले रंग का यह ड्रोन चाइना का बना हुआ है इसपर मेड इन चाइना लिखा हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ जवानों की फायरिंग की वजह से ड्रोन क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिरा है. ड्रोन को BSF के जवानों ने कब्जे में ले लिया है. 


गुरदासपुर में भी दिखाई दिया ड्रोन 
गुरदासपुर सेक्टर में कस्सोवाल बी.ओ.पी. के पास शनिवार रात एक ड्रोन दिखाई दिया, 113 बटालियन के जवानों ने ड्रोन पर 60 राउंड फायरिंग की और 5 रोशनी बम फेंके. जिससे ड्रोन सहारन इलाके में जा गिरा. ड्रोन को कब्जे में लेकर सर्च अभियान चलाया गया.


ड्रोन मिलने का सिलसिला जारी
पंजाब में आए दिन ड्रोन मिलने का सिलसिला जारी है. कभी अंधेरे तो कभी कोहरे का फायदा उठाकर ड्रोन पाकिस्तान से आते रहते है. ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी के साथ-साथ हथियार तक भारतीय सीमा में प्रवेश करवाये जा रहे है. शुक्रवार रात को तरन-तारन के बीओपी मियांवाली के पास भी एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया था. जिसपर खेमकरण सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो वो वापस लौट गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. वही बीते माह भी पाकिस्तान की तरफ से तरन तारन जिले के कालिया गांव में एक ड्रोन भेजा गया था. जिसे BSF के जवानों ने 7 राउंड फायर कर वापस खदेड़ दिया था.


यह भी पढ़ें: Ajnala Incident: अजनाला घटना पर कैप्टन अमरिंदर बोले- पंजाब की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही सरकार, केंद्र को देना होगा दखल