Sunny Deol News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं लिस्ट जारी करते हुए एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है. सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं, लेकिन उनका टिकट काटते हुए बीजेपी ने इस बार दिनेश सिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दरअसल, काफी समय से ये खबरें आ रही थीं कि गुरदासपुर की जनता अपने सांसद सनी देओल से नाराज है. कई बार ऐसा भी देखा गया कि सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगे, क्योंकि आमजन की शिकायत है कि जरूरत के समय वह कभी मौजूद नहीं होते, न ही कभी गुरदासपुर आते हैं. हालांकि, पोस्टर लगने और जनता की नाराजगी दिखने के बाद भी सनी देओल उनसे मिलने नहीं पहुंचे. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस पर विचार करते हुए उनका टिकट काटा है.
सुनील जाखड़ को हराकर बने थे सांसदमालूम हो, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बने सनी देओल ने सुनील जाखड़ जैसे दिग्गज नेता को हराया था. हालांकि, संसदीय क्षेत्र में उनकी मौजूदगी कम ही दर्ज होती थी. अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए अटारी बॉर्डर तक पहुंचे थे, लेकिन जनता की नाराजगी थी कि तीन साल से गुरदासपुर नहीं आए.
किसान आंदोलन के बीच भी जारी रही नाराजगीगुरदासपुर की जनता का यह भी कहना था कि भारी मतों से जीत दिलाने के बाद भी सनी देओल संसद में जनता के लिए आवाज नहीं उठाते हैं. ऐसे में जनता की मांग थी कि फिल्म स्टार की जगह लोकल नेता को उम्मीदवार बनाया जाए.
सनी देओल से पहले विनोद खन्ना थे सांसदयाद हो, सनी देओल के पहले दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना गुरदासपुर से सांसद थे. जनता उन्हें काफी पसंद भी करती थी, इसलिए वह चार बार सांसद चुन कर आए. फिर साल 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव हुआ और कांग्रेस के सुनील जाखड़ जीते. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल को उम्मीदवार बनाया गया और जनता उन्हें चुन कर लाई.
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List: दिल्ली में कटा टिकट, अब बीजेपी ने हंसराज हंस को यहां से दिया मौका