Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच जुबानी जंग अभी खत्म नहीं हुई है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब के बयान के बाद अब बार फिर गठबंधन के बीच घमासान खड़ा हो गया है. दरअसल, बिप्लब देब ने जेजेपी के साथ गठबंधन की बात पर ‘कौन सा गठबंधन' को लेकर बयान दिया था और कहा था कि बीजेपी हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. इसको लेकर अब जेजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. 


‘इस तरह का बयान जिम्मेदारी भरा नहीं’


जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि जीत के लिए वो उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन एक बड़ी पार्टी का प्रभारी होने के बाद इस तरह का बयान देना जिम्मेदारी भरा नहीं है. निशान सिंह ने कहा गठबंधन है, वो सबके सामने है, इसमे ‘कौन सा गठबंधन' कहना उचित नहीं है. गठबंधन है तभी तो दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री है और उनके 2 विधायक मंत्री है. उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले जब बयानबाजी हुई थी. तब सीएम खट्टर ने खुद कहा था कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार चल रही है, उसके बावजूद इस तरह का बयान ठीक नहीं है. 


10 लोकसभा सीटों पर कार्यक्रम तय


निशान सिंह ने कहा कि जब बीजेपी दसों लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर सकती है तो जेजेपी-भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट पर जीतने की बात क्यों नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जेजेपी दसों सीटों पर कार्यक्रम करने वाली है. वहीं जजपा विधायक व शुगर फेड चेयरमैन रामकरण काला के इस्तीफा देने को लेकर निशान सिंह ने कहा कि उन्हें किसानों के मसले पर पीड़ा हुई थी. अब पार्टी की तरफ से उन्हें इस्तीफा वापस लेने की अपील की है. 


'4 दीदियों से लड़वा ले चुनाव'


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब के उचाना से प्रेमलता को चुनाव लड़वाने को लेकर दिए गए बयान पर कहा था कि बीजेपी को आगे गठबंधन नहीं रखना तो एक दीदी नहीं, बल्कि चार दीदियों को चुनाव लड़वा लें, हमें क्या दिक्कत है. 


यह भी पढ़ें: Yoga Day 2023: योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम खट्टर, कहा- 'जिंदगी में तनाव खत्म करने में दवाई...'