Bikram Singh Majithia House Raid: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर बुधवार सुबह विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की. मजीठिया के प्रदेश भर में 25 ठिकानों पर विजिलेंस की रेड चल रही है. विजिलेंस टीम एसएसपी के नेतृत्व में जब मजीठिया के घर पहुंची, तो अधिकारियों और उनके बीच तीखी बहस भी हुई. मजीठिया ने अधिकारियों से छापेमारी को लेकर सवाल किए. जिसके जवाब में अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई एक जांच के सिलसिले में की जा रही है.

मजीठिया के मुताबिक उनके ऊपर विजिलेंस ब्यूरो ने पिछली रात एक FIR दर्ज की है. अब विजिलेंस ब्यूरो की टीम मजीठिया की पत्नी को बतौर विधायक चंडीगढ़ में मिले सरकारी आवास पर भी पहुंची है.

विजिलेंस की इस कार्रवाई को लेकर मजीठिया ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है.

डरने वाला नहीं, आवाज दबा नहीं सकते- मजीठिया मजीठिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैंने पहले ही कहा था कि जब सरकार को ड्रग्स केस में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब नया झूठा केस गढ़ा जा रहा है. आज विजिलेंस एसएसपी के नेतृत्व में मेरे घर पर रेड डाली गई है. भगवंत मान जी, आप चाहे जितने केस दर्ज करवा लें, न मैं डरने वाला हूं, न आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है."

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अकाल पुरख और गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है और अंत में सत्य की जीत होगी. विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई पर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विपक्ष ने इस रेड को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. अकाली दल का कहना है कि सरकार उनकी पार्टी के नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है. पहले भी कर चुके हैं कार्रवाई का सामना

गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया पहले भी ड्रग्स से जुड़े मामलों में कानूनी कार्रवाई का सामना कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अदालत से राहत मिलती रही है. अब दोबारा विजिलेंस की छापेमारी से राज्य की राजनीति गरमा गई है.

बता दें विजिलेंस ब्यूरो की टीम मजीठिया के घर पर मौजूद है और तलाशी की कार्रवाई जारी थी. इस कार्रवाई से पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है.