Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में लगातार खींचतान जारी है. प्रदेश के सियासी गलियारों में अक्सर सवाल भी उठते रहते है कि कांग्रेस की तरफ से प्रदेश का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली है. साथ ही हुड़्डा ने हरिय़ाणा में कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है.

  


‘CM फेस को लेकर बोले हुड्डा’
हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान है. वहीं वो खुद भी विधानसभा में विपक्ष के नेता है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकाअर्जुन खरगे पार्टी का नेतृत्व कर रहे है. मुख्यमंत्री का फैसला प्रदेश की जनता और विधायक करेंगे. 


‘वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बोले हुड्डा’
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव हो जाएं तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है. लोग अपना मन बना चुके है आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे है लेकिन राज्यों में परिस्थितियों की वजह से अलग-अलग चुनाव भी हुए है. 


बिजली संकट को लेकर हुड्डा ने साधा निशाना 
बिजली संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2014 में बिजली के मामले में हरियाणा सरप्लस राज्य था. साल 2005 से पहले भी बिजली का संकट था. लेकिन कांग्रेस सरकार के समय चार थर्मल प्लांट लगाए गए. वहीं फतेहाबाद में न्यूक्लीयर पावर प्लांट लगाया गया. लेकिन आज स्थिति यह है कि बिजली की बहुत सारी यूनिट तो काम ही नहीं करती है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: देवीलाल की जयंती पर हरियाणा में ताकत दिखाएगा I.N.D.I.A. अलायंस! अभय चौटाला ने किया बड़ा एलान