Haryana News: अपने जनसंवाद कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रमों के कई वीडियो को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो उन्हें घेरने में लगी हुई है. चंद्रयान-4 में महिला को भेजने की बात कहने के बाद अब एक जनसभा के दौरान सीएम खट्टर ने फैमिली आईडी में पैसे लेने की शिकायत करने वाले युवक को उठाकर बाहर ले जाने की बात कही. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने ट्वीट के जरिए सीएम खट्टर पर निशाना साधा है. 

‘गुंडागर्दी पर आ गए खट्टर’

हरियाणा AAP के मुखिया सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, 'खट्टर साहब तो सरेआम गुंडागर्दी पे आ गये हैं अब. युवक ने नौकरी और फैमिली आईडी में पैसे लेने की शिकायत की, CM कह रहे हैं इसे उठा के बाहर ले जाओ, और बाहर ले जाने के बाद उस बेचारे के साथ क्या होगा वो सबको पता है. कुछ और महीने इंतजार करो, मनोहर लाल खट्टर जी आपको हरियाणा की जनता उठा के बाहर करने वाली है तब आप अपने लिए चंद्रयान-4 में जगह BOOK करवा लेना.'

‘बेशर्म बीजेपी के बेशर्म नेता’

हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) ने भी वीडियो को ट्वीट कर सीएम खट्टर पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बेशर्म बीजेपी के बेशर्म नेता, हरियाणा में आज एक छात्र ने शिकायत की कि सीईटी की परीक्षा में फेमिली आईडी का गलत इस्तेमाल हुआ है. मुख्यमंत्री खट्टर- इनको उठाकर ले जाओ, इनके खिलाफ कार्रवाई करो. ये सरकार को बदनाम कर रहे हैं.'

‘सत्ता का अहंकार अब ज्यादा दिन नहीं रहेगा’

वहीं सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम के एक और वीडियो को शेयर करते हुए हरियाणा आप मुखिया सुशील गुप्ता ने लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कोई मुख्यमंत्री जी से सवाल करने की हिम्मत ना करे. ये तो पता ही था नौकरी देना तो इनके बस की बात ही नही है, लेकिन उसपर थोडा सा सवाल करने तक पे माइक छीन लिया गया, वो भी एक महिला से. खट्टर साहब ये सत्ता का अहंकार अब ज्यादा दिन नहीं रहेगा, हरियाणा की जनता इसे चकनाचूर कर देगी.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर सीएम भगवंत मान बोले- 'हमें अकेले लड़ना...'