पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. भारत भूषण आशु को पार्टी ने टिकट दिया. शुक्रवार (4 अप्रैल) को इसकी घोषणा की गई. अभी आशु पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वो इस सीट से विधायक भी रहे हैं. पंजाब की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. वे मौजूदा समय में राज्यसभा के सदस्य हैं.
गोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट
इस सीट से विधानसभा चुनाव में आप के गुरप्रीत गोगी चुनाव जीते थे. गोली लगने से उनकी मौत हो गई. ऐसे में इस खाली सीट पर चुनाव कराना जरूरी हो गया. विधायक बनने से पहले गोगी दो बार के पार्षद रह चुके हैं. वो कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए थे.
टेंडर घोटाले में गए थे जेल
भारत भूषण आशु का नाम टेंडर घोटाले में सामने आया था और जेल जाना पड़ा था. पिछले साल दिसंबर में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राहत देते हुए आशु के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया था और साथ ही साथ जमानत भी दे दी थी.
अभी नहीं हुई है उपचुनाव की घोषणा
इस सीट पर अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संजीव अरोड़ा के लिए कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं. संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में टिकट दिए जाने के बाद ये सियासी चर्चा तेज हो गई कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जाने की जुगत में हैं. पंजाब में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.