Amandeep Kaur Police Constable: पंजाब के बठिंडा पुलिस ने सीनियर महिला कांस्टेबल को हेरोइन की तस्करी करते हुए पकड़ा है. जिसकी पहचान अमनदीप कौर के तौर पर हुई है. कौर की ड्यूटी मानसा में थी, लेकिन वो बठिंडा पुलिस लाइन के साथ अटैच थी. जिसके खिलाफ थाना कैनाल में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी सिटी-1 हरबंस सिंह ने बताया कि वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एएनटीएफ की टीम ने साझे ऑपरेशन के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने धी लाडली चौक की तरफ से आती एक काले रंग की थार को रुकने का इशारा किया.
ऐसे छिपाई गई थी हेरोइन
गाड़ी को रोककर एक लड़की गाड़ी से निकली और भागने लगी, लेकिन उसको लेडीज कॉस्टेबल व अन्य टीम ने धर दबोचा. उसको हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के गियर के साथ बने एक बाक्स में पॉलिथीन से हेरोइन बरामद हुई. इसका वजन 17.71 ग्राम है.
पुलिस ने क्या कहा?
युवती की पहचान अमनदीप कौर वासी चक्क फतेह सिंह वाला के तौर पर हुई. डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि लड़की अमनदीप कौर पंजाब पुलिस में सीनियर कांस्टेबल के तौर पर तैनात है. जो इन दिनों मानसा में तैनात थी और बठिंडा पुलिस लाइन के साथ अटैच थी. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा.
बता दें कि इन दिनों पंजाब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. आज (गुरुवार, 3 अप्रैल) ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारी पंजाब पुलिस बहुत बहादुर है, जो अपराधियों का डटकर मुकाबला करती है. जो हम 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान चला रहे हैं, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है. आपकी बहादुरी के कारण सीमा पार से नशा तस्करों के 70% ड्रोन आने बंद हो गए हैं.
(विक्रम सिंह की रिपोर्ट)