Punjab News: पंजाब का सीएम बनने के बाद से ही भगवंत मान एक्शन में हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने का एलान किया था. भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पार्टी ने सरकार बनने पर एक अप्रैल से पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा भी किया था. पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को इसी के मद्देनज़र कोई बड़े एलान करने जा रहे हैं.
भगवंत मान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के हित में सोमवार को कोई बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी लगातार अपने वादे पूरे कर रही है. पंजाब के हित में सोमवार को आम आदमी पार्टी की सरकार एक बड़ा एलान करने जा रही है.''
इससे पहले भगवंत मान की सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. भगवंत मान ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. शुक्रवार को भगवंत मान ने दावा किया था कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पहली बड़ी कार्रवाई की है.
दूसरे राज्यों पर हैं आप की नज़रें
भगवंत मान की सरकार ने किसानों की मदद को लेकर भी मुआवजा दिया है. पिछले साल जिन किसानों की कपास खराब हो गई थी उनकी मदद के लिए भगवंत मान की सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है. भगवंत मान ने एक सभा बुलाकर किसानों को उनके हाथों में मुआवजे की राशि के चेक दिए.
बता दें कि पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी की योजना अब दूसरे राज्यों में विस्तार पर है. दिल्ली के केजरीवाल मॉडल की तरह आम आदमी पार्टी पंजाब मॉडल को भी प्रमोट कर दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी! सीएम भगवंत मान ने किया ये बड़ा ऐलान