Punjab CM Swearing-in LIVE: आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ

Punjab CM Bhagwant Mann Swearing-in LIVE: भगवंत मान ने राज्य के लोगों को 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.

ABP Live Last Updated: 16 Mar 2022 01:26 PM
आज से ही काम करेंगे शुरू

भगवंत मान ने कहा है कि उनकी सरकार आज से ही काम शुरू कर देगी. भगवंत मान लगातार आम आदमी पार्टी के समर्थकों को शांत रहने की सलाह दे रहे हैं. भगवंत मान का कहना है कि वह जल्द ही सारे वादे पूरे करेंगे. भगवंत मान ने राज्य से नशा खत्म करने का वादा किया है.

जीत का शोर नहीं मचाना है: भगवंत मान

भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों से जीत का शोर नहीं करने की अपील की है. भगवंत मान का कहना है कि लोकतंत्र में जनता नीचे गिराना जानती है. भगत सिंह को आजादी के बाद देश कैसा होगा उस बात की चिंता थी. हमें विदेश नहीं जाना है और भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है. हम यहीं रहेंगे और बेरोजगारी, खेती, स्कूल, हॉस्पिटल पर काम करेंगे. इन सब समस्याओं का हल निकालेंगे.

भाषण दे रहे हैं सीएम भगवंत मान

भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने के बाद भाषण दे रहे हैं. भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है. भगवंत मान ने कहा है कि जो लड़ाई भगत सिंह ने लड़ी थी वही लड़ाई आम आदमी पार्टी भी लड़ रही है.

भगवंत मान ने ली शपथ

भगवंत मान पंजाब के नए सीएम बन गए हैं. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बने हैं. भगवंत मान सीएम बनने से पहले दो बार संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

भगवंत मान स्टेज पर पहुंचे

भगवंत मान स्टेज पर पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर में ही भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे हैं. भगवंत मान के शपथ लेने में करीब एक घंटे की देरी हो चुकी है. काफी देर से भगवंत मान के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था.

शपथ ग्रहण में हो रही है देरी

शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ ज्यादा होने की वजह से भगवंत मान के शपथ लेने में देरी हो रही है. भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़ कलां पहुंच रहे हैं. जल्द ही भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन जाएंगे.

थोड़ी देर में शपथ लेंगे भगवंत मान

पंजाब के नए सीएम बनने जा रहे भगवंत मान खटकड़ कलां पहुंच चुके हैं. भगवंत मान के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हैं. भगवंत मान अब बस थोड़ी देर में पंजाब के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे. भगवंत मान पंजाब के 18वें सीएम बनेंगे.

भगवंत मान के साथ हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की सरकार के तमाम मंत्री खटकड़ कलां पहुंच चुके हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल हालांकि साथ ही चंड़ीगढ़ से खटकड़ कलां आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद से ही भगवंत मान लगातार अरविंद केजरीवाल के संपर्क में बने हुए हैं. भगवंत मान ने कहा है कि वह सरकार चलाने के लिए दिल्ली से गाइडलाइन्स लेते रहेंगे.

थोड़ी देर में लेंगे भगवंत मान

पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान राज्य के नए सीएम बनने जा रहे हैं. पहली बार किसी पूर्ण राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. थोड़ी देर बाद भगवंत मान शपथ लेने के लिए स्टेज पर पहुंचेंगे. भगवंत मान के राजनीतिक करियर का यह सबसे बड़ा दिन है.

मंत्रीमंडल का नहीं हुआ है फैसला

आज आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान अकेले ही शपथ लेंगे. भगवंत मान के मंत्रीमंडल का फैसला अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि भगवंत मान के बाद अपने मंत्रियों के चयन को लेकर फ्री हैंड रहेगा. भगवंत मान जल्द ही अपने मंत्रियों की लिस्ट जारी कर सकते हैं.

दिल्ली से आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रवाना हो चुके हैं. अरविंद केजरीवाल को भगवंत मान ने खुद दिल्ली जाकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को अपना छोटा भाई कहते हैं.

भगवंत मान के बच्चे भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनके बच्चे अमेरिका से आए हैं. भगवंत मान का 2015 में तलाक हो गया था. इसके बाद से ही उनके बच्चे मां के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. हालांकि भगवंत मान के सीएम बनने पर बच्चे काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि वह हमेशा अपने पिता का साथ देते रहेंगे.

हजारों की तादाद में पहुंच रहे हैं समर्थक

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आम आदमी पार्टी के समर्थकों में भारी उत्साह है. सुबह चार बजे से ही समर्थक अपने घरों से खटकड़ कलां के लिए रवाना हो चुके थे. अभी तक हजारों समर्थक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. हालांकि आज सिर्फ भगवंत मान ही शपथ लेने जा रहे हैं और उनके कैबिनेट का गठन बाद में होगा.

पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन- केजरीवाल

भगवंत मान के सीएम पद की शपथ लेने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है- ''आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.''

शपथग्रहण से पहले क्या बोले भगवंत मान?

शपथग्रहण से ठीक पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया है- ''सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.''





मान ही चुनेंगे अपने मंत्री, मिला फ्री हैंड- सूत्र

भगवंत मान अब पंजाब में अपने मंत्रिमंडल के चुनाव में जुट गए हैं. आज भगवंत मान पंजाब के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे है, शपथ सिर्फ़ भगवंत मान ही लेंगे जबकि बाक़ी मंत्रिमंडल की शपथ बाद में होगी ऐसे में अब चर्चा उन चेहरों को लेकर शुरू हो गयी है जो भगवंत मान की सरकार में मंत्री बनेंगे. चुनाव परिणाम के अगले ही दिन भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें, तो पार्टी आलाकमान की तरफ से मंत्रिमंडल के चयन को लेकर भगवंत मान को फ्री हैंड दे दिया गया है, यानी मान ही अपने मंत्री चुनेंगे.

कहां बैठेंगे केजरीवाल


भगत सिंह मेमोरियल के सामने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, तीन बड़े स्टेज लगाये गये हैं . मुख्य स्टेज शपथ ग्रहण के लिये तैयार किया गया है जबकि मुख्य स्टेज के दोनों तरफ़ लगे स्टेज में से एक तरफ़ नवनिर्वाचित विधायक होंगे और दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी सांसद, दिल्ली के मंत्री और बाक़ी बड़े नेता बैठेंगे . 

40 एकड़ ज़मीन पर पंडाल तैयार

शपथ ग्रहण समारोह के लिये 40 एकड़ ज़मीन पर एक बड़ा पंडाल तैयार किया गया है जिसके अंदर क़रीबन 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के बैठने का इंतज़ाम रहेगा, जबकि बाक़ी लोग खुले मैदान से इस समारोह को देख सकेंगे. इस समारोह के लिये पूरे 125 एकड़ ज़मीन को ख़ासतौर पर तैयार किया गया है, संभावना है कि क़रीबन 3 लाख से ज़्यादा लोग इस समारोह में शामिल हो सकते है, इसलिये तैयरियाँ भी उसी हिसाब से की गयी है . सुरक्षा के लिये भी क़रीबन 10 हज़ार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी, हैलीपैड के लिये भी जगह तैयार की गयी है, पंडाल से बाहर मैदान में खड़े लोग पूरे समारोह को नज़दीक से देख सकें इसके लिये कुछ बड़ी LED स्क्रीन भी लगायी गयी है .

बैकग्राउंड

Punjab CM Bhagwant Mann Swearing-in LIVE: पंजाब में भगवंत मान की सीएम के तौर पर आज  ताजपोशी होगी. भगवंत मान दोपहर साढ़े बारह बजे शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भगवंत मान के शपथग्रहण के लिए 3 मंच बनाये गए हैं. मुख्यमंच पर राज्यपाल और भगवंत मान होंगे, शपथग्रहण भी इसी मंच पर होगा. मुख्य मंच की दाहिनी तरफ जो मंच बना है उसपर पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे.


भगवंत मान के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की पूरी तैयारी आम आदमी पार्टी ने की है. 125 एकड़ में पंडाल, पार्किंग समेत खास इंतजाम किए गए हैं. करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. भगवंत मान ने राज्य के लोगों को 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.


मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया. आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. वहीं, मान ने धूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है.


सोमवार को दिया था इस्तीफा
 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा. आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आप ने कहा कि भारत के पसंदीदा सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया. लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भगवंत मान की मुलाकात और उनके इस्तीफा सौंपने की पुष्टि की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.