Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के बयान पर पलटवार किया है. बादल के वीडियो को शेयर करते हुए सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा- ये देखो पंजाबियो, इनकी मूर्खता या मानसिक संतुलन खराब है..बादल भी साहेब..बरनाला भी साहेब...बेयंत सिंह भी और कैप्टन भी साहेब और मुझे "पागल" बताया है. कोई बात नहीं सुखबीर सिंह जी प्रकृति के साथ हैं मैं..मेरे साथ के जनता है कम से कम ये सिरफिरा तो तुम्हारी तरह पंजाब को लूट तो नहीं रहा है. 


क्या कहा था बादल ने?


अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह बादल की जो वीडियो सीएम मान ने शेयर की है. उनमें बादल लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे है कि जब से पंजाब बना है तब से पंजाब में 4 मुख्यमंत्री बने, लेकिन तीन ही समझ लो. बरनाला साहेब तो ढ़ाई साल ही सीएम रहे बादल साहेब 20 साल मुख्यमंत्री रहे, कैप्टन अमरिंद्र सिंह 10 साल मुख्यमंत्री बने रहे तो बेअंत सिंह 5 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब एक पागल जिहा है उसे एक साल हुआ है, बादल का इराशा सीएम मान की तरफ था. जिसको लेकर सीएम मान ने ट्वीट के जरिए बादल को जवाब दिया है.



पंजाब में गैंगस्टर्स का आतंक


आपको बता दें कि इससे पहले भी अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा था. बीते सोमवार को बादल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के राज में पंजाब में गैंगस्टरों का आतंक है. दिनदहाड़े बैंक लूटे जा रहे हैं, आम जनता सुरक्षित नहीं है, पंजाब की खजाने से आप सरकार चुनाव प्रचार करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी बढ़ा रही है. उनकी सरकार की तरफ से आम लोगों के लिए जो सुविधाएं शुरू की गई थी उसे बंद कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजनाथ-गडकरी संभालेंगे हरियाणा में BJP की जीत का जिम्मा! कांग्रेस ने भी तैयार काउंटर प्लान