Punjab News: वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को फरारी के समय पनाह दिलाने वाले आतंकी अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) की हालत नाजुक बताई जा रही है. अभी वो लंदन में लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. अवतार सिंह खांडा पर लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर से तिरंगा उतारने का भी आरोप है. अवतार खांडा को ब्लड कैंसर है जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर में जहर फैल गया है. हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उसे लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.


UK में खालिस्तान की आवाज उठाई


आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से यूके में जो खालिस्तान की मांग उठाई जा रही है और खांडा की ही देन है. खांडा पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव नजर आ रहा था. खांडा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की लंदन इकाई का प्रमुख भी है, वो आतंकवादी कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा है. KLF आतंकी खांडा ने खालिस्तान की मांग उठाने वाले प्रतिबंधित संगठनों को एक करने का प्रयास किया है. यहीं नहीं खांडा पर अमृतपाल सिंह को ट्रेंड कर पंजाब भेजने और सिख फॉर जस्टिस आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से भी जुड़े होने का आरोप है.


अमृतपाल को पनाह देने का भी आरोप


अवतार सिंह खांडा पर वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को भी पनाह दिलाने का आरोप है. पंजाब पुलिस की कार्रवाई के दौरान अमृतपाल 37 दिन तक फरार रहा था. इस दौरान खांडा ने अपने स्लीपर सेल्स की मदद ली थी. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि खांडा टॉप खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह पम्मा का भी करीबी है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में 19 और 20 जून को विधानसभा सत्र, राज्यपाल ने सरकार से मांगा एजेंडा, पूछा ये सवाल