Punjab School Education Board 10th Results: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे गुरुवार (18 अप्रैल)  घोषित कर दिए गए हैं. इस साल की टॉपर लुधियाना की अदिति रही हैं. पीएसईबी ने सफलता का प्रतिशत 97.24 प्रतिशत दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 97.54 फीसदी से थोड़ा कम है. इस बार भी प्रदेश की लड़कियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुशी जताते हुए सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है.


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुशी जताते हुए कहा, ''पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस बार भी हमारी बेटियों ने बाजी मारी है. लड़कियों में जिला लुधियाना की अदिति ने पहला, जिला लुधियाना की अलीशा शर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान जिला अमृतसर साहिब की करमनप्रीत कौर ने हासिल की. सभी परिवारों को मेरी ओर से बधाई. अन्य सभी उत्तीर्ण बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई.''


पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे घोषित


पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा में पिछले वर्षों की तरह लड़कियों ने 98.11 प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. 2023 में 10वीं कक्षा का उत्तीर्णता 97.54 प्रतिशत था. लड़कियों ने 98.46 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों ने 96.73 उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया. राज्य में पठानकोट जिले का उत्तीर्णता सबसे अधिक 99.19 प्रतिशत रहा. पीएसईबी नतीजे घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल है.


कितने छात्र परीक्षा में बैठे और कितने हुए सफल?


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में इस बार सरकारी स्कूलों से 1,86908 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,81908 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 97.32% रहा. वहीं, प्राइवेट स्कूलों से कुल 73896 विद्यार्थियों में से 72423 उत्तीर्ण हुए. इसके अलावा सहायता प्राप्त स्कूलों से कुल 20294 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 19017 छात्र सफल हुए. इस साल कुल पास प्रतिशत 97.24% दर्ज किया गया है. हालांकि, इस बार पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई है. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Lok Sabha Elections: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की जगह पत्नी पर जताया भरोसा, यहां से दिया टिकट