Punjab News:  पंजाब की हाई सिक्योरिटी जैमर जेल बठिंडा में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की कैदियों ने फिर से पोल खोली है. कैदियों ने  पंजाब पुलिस के डेड सिग्नल ज़ोन के दावों की हवा निकालते हुए एबीपी नेटवर्क को एक और वीडियो भेजा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद पंजाब सरकार ने एडीजीपी जेल बी चन्द्रशेखर को हटाकर अरुण पाल सिंह को नया ADGP जेल नियुक्त किया है.


जैमर से लैस जेल से भेजा वीडियो, मोबाइल फोनों की भी लगाई नुमाइश
जैमर से लैस जेल में बंद कैदियों जेल में वीडियो बनाकर कनाडा में बैठे अपने दोस्त को भेजा और फिर इस वीडियो को एबीपी न्यूज तक पहुंचाने को कहा. इसके अलावा कैदियों ने वीडियो के जरिए अपने पास मौजूद मोबाइल फोन भी दिखाए. वीडियो में कैदियों के पास तीन और मोबाइल फोन दिखाई दे रहे हैं.


कैदियों ने की जेल में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपील
इस वीडियो के जरिए जेल में बंद कैदियों ने जेल में उनके साथ होने वाले बर्ताव को बताने की कोशिश की. वीडियो के जरिए 10 से 12 कैदी पंजाब सीएम भगवंत मान से जेलों में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को ख़त्म करने की अपील भी कर रहे है. जेल अथॉरिटी ने वीडियो बनाने वाले क़ैदियों के ख़िलाफ़ कैंट थाने में केस दर्ज करवाया है. बता दें कि जेल महकमे का प्रभार सीएम भगवंत मान के पास है और जेलों में चल रहे मोबाइल फ़ोन के खेल से CM अफ़सरों से काफ़ी नाराज़ हैं.


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल इंटरव्यू के बाद सवालों के घेरे में पुलिस
बता दें कि कुछ दिन पहले किसी जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था. इसके सवाल उठने लगे थे कि तमाम प्रयासों के बाद भी कैदी जेलों में फोन कैसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं. फोन के इस्तेमाल से ये कैदी आराम से जेल के बाहर अपने गुर्गों की मदद से क्राइम को अंजाम दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab: बदला सरकारी ऑफिस का समय, 2 मई से अब ये होगी नई टाइमिंग, सुबह 7:30 बजे से ड्यूटी शुरू