Punjab News: पंजाब कैबिनेट के दो नये मंत्रीयो ने आज शपथ ली. विधायक बलकार सिंह व विधायक गुरमीत सिंह खुडीयां ने मंत्री पद की शपथ ली..चंडीगढ स्थित पंजाब राज भवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलायी.पंजाब सरकार के मंत्री व सीएम भगवंत मान इस दौरान मौजूद रहे.इसके अलावा राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा भी शपथ ग्रहण में पहुंचे. 


बलकार सिंह जालंधर में करतारपुर से विधायक हैं, जबकि खुडियां लांबी सीट से विधायक हैं.मान नीत कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री सहित 15 मंत्री हैं.


जानें- किसे मिला कौन सा विभाग
नए विधायकों के मंत्री पद शपथ लेने के बाद विभागों का बंटवारा भी नए सिरे से किया गया. गुरमीत सिंह मीत को जल, खनन, विज्ञान, खेल और जल और जमीन संरक्षण, कुलदीप सिंह धालीवाल को एनआरआई मामले और प्रशासनिक सुधार, लालजित सिंह भुल्लर को परिवहन और ग्रामीण विकास और पंचायत, बलकार सिंह को स्थानीय निकाय, संसदीय मामले और गुरमीत सिंह खुडियां को कृषि, पशु और खाद्य विभाग आवंटित किया गया है.


मुक्तसर की लांबी सीट से विधायक हैं खुडियां 
60 वर्षीय खुडियां मुक्तसर की लांबी सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 11,396 मतों के अंतर से अपने गृह क्षेत्र से हराया था. 60 वर्षीय बलकार सिंह जालंधर में करतारपुर आरक्षित सीट से विधायक हैं. सिंह, एक पूर्व पुलिस अधिकारी, पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त होने के बाद 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. सिंह पहली बार विधायक हैं.  


पंजाब में 14 महीने पुरानी मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह तीसरा कैबिनेट विस्तार है. इससे पहले जुलाई 2022 में, भगवंत मान सरकार ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया था, जिसमें पार्टी के पांच विधायक शामिल थे. इस जनवरी में फौजा सिंह सारारी के इस्तीफा देने के बाद अगले वर्ष, आप के वरिष्ठ नेता और पटियाला ग्रामीण विधायक डॉ. बलबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी.


 


Punjab Cabinet Expansion: जानें- कौन हैं बलकार सिंह और गुरमीत सिंह खुडियां, जिन्हें भगवंत मान सरकार में मिलेगी कैबिनेट बर्थ