Punjab Election 2022: पंजाब से कांग्रेस के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने बीजेपी में जाने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. बलबीर सिंह ने इन अफवाहों को अपने खिलाफ साजिश बताया है और कहा कि वह हमेशा कांग्रेस में बने रहेंगे. बलबीर सिंह सिद्धू का कहना है कि वह सिर्फ कांग्रेस के टिकट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


ऐसे दावे किए जा रहे थे कि बलबीर सिद्धू कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. बलबीर सिद्धू ने दावा किया कि पूर्व मेयर कुलवंत सिंह उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैसला रहा है. बलबीर सिद्धू ने कहा कि मैंने तीन बार कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की है और पार्टी छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.


आम आदमी पार्टी ने मोहाली से कुलवंत सिंह को टिकट दिया है. कुलवंत सिंह को निशाने पर लेते हुए बलबीर सिद्धू ने कहा, ''कुलवंत सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उन्हें यह टिकट नहीं मिलने वाला था. इसलिए कुलवंत सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.''


कुलवंत पर बरसे बलबीर सिद्धू


कुलवंत सिंह पर बलबीर सिद्धू ने बार-बार पार्टी बदलने का आरोप लगाया. बलबीर सिद्धू ने कहा, ''कुलवंत सिंह अब तक तीन पार्टी बदल चुके हैं. कुलवंत किसी पार्टी के लिए वफादार नहीं है. अब वो मेरी छवि खराब करने के लिए झूठी अफवाहें फैसला रहा है. मोहाली के लोग मेरा परिवार हैं और वो इन सभी साजिशों को समझते हैं.''


बता दें कि पंजाब कांग्रेस विधानसभा चुनाव में करीब 17 विधायकों के टिकट काट सकती है. जिन विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं उन्होंने दूसरे दलों को ज्वाइन करना शुरू कर दिया है.


Punjab News: प्रकाश सिंह बादल का आरोप, खालसा पंथ को कमजोर करनी की हो रही है साजिश