Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक व्यक्ति ने बजरंग दल के लोगों पर 60 से अधिक गायें और 17 बकरियां छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है. शिकायकर्त्ता का कहना है कि मवेशी उनके परिवार की आय का एकमात्र स्त्रोत है प्रदेश में गोहत्या पर प्रतिबंध है, लेकिन क्या कोई नया कानून है कि मुसलमान अब गाय नहीं रख सकते. शिकायकर्त्ता का कहना है कि गोरक्षा के नाम पर अब उनके व्यवसाय को भी निशाना बनाया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष मे गुड़गांव पुलिस आयुक्त से मुलाकात की.


बजंरग दल का कार्यकत्ताओं पर लगाया आरोप
शिकायकर्त्ता अली के भतीजे जुबैर का कहना है कि उनके परिवार में एक शादी थी जिसकी तैयारी में परिवार के सभी सदस्य लगे हुए थे. तभी रात को कुछ लड़के तलवार लहराते हुए उनके खेत में आ गए. हमें पता चला कि वो बजरंग दल के कार्यकर्त्ता है इसलिए परिवार के लोग घर से बाहर नहीं गए. जब सुबह उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो वो वे पिकअप ट्रक में 55 गाय, 17 बकरियां और 13 बछड़े ले जा रहे थे. उन लोगों ने हमारे खिलाफ गोहत्या की शिकायत भी दर्ज करवाई है. अली के दूसरे भतीजे यूसुफ ने कहा कि हमने कभी गाय का वध नहीं किया.गलत पक्ष होने के बावजूद, हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यूसुफ ने बताया कि उन्होंने पुलिस को एक शिकायत दी है लेकिन धौज पुलिस स्टेशन ने इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया है.


मामले पर क्या बोले एसपी?
शिकायतकर्त्ता पुलिस आयुक्त सीपी रामचंद्रन से भी मिलने पहुंचे. जिसको लेकर सीपी रामचंद्रन का कहना है कि एसीपी सोहना इस मामले को देख रहे हैं. शिकायतकर्त्ताओं के पास अभी गाय बकरियों के स्वामित्व का कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं इस मामले को लेकर बजरंग दल के फरीदाबाद के नेता पंकज का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा गोहत्या की सूचना मिली थी. जिसको लेकर उन्होंने 50 से अधिक गायों को बचाकर उन्हें गौशाला भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें: Liquor Rule in Metro: हरियाणा में शराबियों पर सख्त हुई सरकार, प्रदेश में लागू नहीं होंगे DMRC के रूल, शराब लाने पर होगी सख्त कार्रवाई