Arvind Kejriwal Ludhiana Bye Polls: लुधियाना पश्चिम सीट पर विधानसभा उप-चुनाव के लिए सियासी गहमागहमी जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने मनजिंदर सिंह सिरसा का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा लिखा, ''बीजेपी ने कांग्रेस को पंजाब उप-चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया?'' इस कथित वीडियो में सिरसा कह रहे हैं, ''संजीव अरोड़ा (आप उम्मीदवार) चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें डटकर हराओ. किसी भी पार्टी को जीताओ, लेकिन उन्हें हराओ.''

आप प्रवक्ता ने एक्स पर डाला वीडियो

सिरसा का वीडियो आप प्रवक्ता नील गर्ग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''अब शक की कोई गुंजाइश नहीं बची: कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों की राजनीति का मॉडल है – जनता को मूर्ख बनाओ, कुर्सी बांटो. जब कांग्रेस कमज़ोर पड़ती है, बीजेपी मजबूत होती है और जब बीजेपी पर गुस्सा आता है, कांग्रेस को आगे कर दिया जाता है.''

नील गर्ग ने कहा, ''असल में ये मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी का नहीं है — ये मुकाबला है "पुरानी मिलीभगत" बनाम "नई ईमानदार राजनीति" का! आम आदमी पार्टी ही अब एकमात्र विकल्प है. बाक़ी सब एक ही सिस्टम के दो चेहरे हैं — एक डराता है, दूसरा भरमाता है! AAP को हराया तो समझो बदलाव को हराया. देश को बचाना है तो अब सिस्टम तोड़ना पड़ेगा.''

लुधियाना में उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 जून को होगी. बता दें कि ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.

आप ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उतारा है. यहां से बीजेपी ने जीवन गुप्ता को और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने परुपकार सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है.