Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हरियाणा AAP के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह दौर बीजेपी द्वारा बनाया गया अघोषित आपातकाल है. इंडिया गठबंधन से घबराई बीजेपी अरविंद केजरीवाल को रोकने की साज़िश रच रही है, उन पर INDIA गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी नहीं जानती है कि अरविंद केजरीवाल के साथ पूरा देश खड़ा है. 


‘BJP चाहती है केजरीवाल गठबंधन से अलग हो’
कुरूक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी को घेरते हुए आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति के तौर पर गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन विचारधारा को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे, आज पूरा देश विकसित होना चाहता है, शिक्षित होना चाहता है, स्वस्थ होना चाहता है.जो सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल देश के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे कॉलेज और अच्छे हॉस्पिटल बनवा रहे है. बच्चों को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार दे रहे है. परन्तु जब से अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने है, तब से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल विपक्षी गठबंधन से अलग हो. 


पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके कार्यकर्ताओं के पास मैसेज आ रहे है. गठबंधन को तोड़ दो आपको कुछ नहीं करेंगे अन्यथा आपको गिरफ्तार करेंगे. बड़े शर्म की बात है कि भारतीय जनता पार्टी कोर्ट की बातों को भी नहीं मानती. बीजेपी ने सेशन कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए उनको और नोटिस भेजा. जब कोर्ट की प्रक्रिया चल रही थी तो नया नोटिस क्यों भेजा. नए नोटिस के खिलाफ अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने 2-4 दिन की तारीख दी लेकिन इनको डर था कि हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को जमानत ना दे दें इसलिए पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 


हरियाणा सीएम के आवास का करेंगे घेराव
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास के घेराव का एलान किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कुरुक्षेत्र पहुंचने का आह्रान किया है. 


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र हुड्डा बोले, 'विपक्ष में ऐसा कोई मजबूत नेता नहीं...'