Arvind Kejriwal Arrested: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की कार्यशैली कोई नई बात नहीं है. बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में देश में विपक्ष की सभी प्रखर आवाजों को इसी तरह कुचलने का काम किया है. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में ऐसी कोई पार्टी, विपक्ष में ऐसा कोई मजबूत नेता नहीं बचा जो बीजेपी सरकार के निशाने पर न हो. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई को भी मैं उसी रूप में देखता हूं. दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं लेकिन आश्चर्यजनक नहीं.


‘चंदा दो और अपने खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डलवाओं’
वहीं जब दीपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया कि ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. अगला टारगेट हरियाणा का कोई नेता हो सकता है. इसपर हुड्डा ने कहा कि विपक्ष के तमाम मजबूत नेताओं को निशाने पर लेती है. मगर कोई अगर बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो उसपर दर्ज ईडी के मुकदमें उसी तरीके से ठंडे बस्ते में जाते है जैसे ईडी किसी कंपनी को नोटिस दे और वो कंपनी बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड में चंदा दे जाए. यानि ईडी जब कार्रवाई करे तो चंदा दो और अपने खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डलवाओं. 


‘जांच एजेंसियों का दुरउपयोग चल रहा हैं’
राज्यसभा सांसद हुड्डा ने आगे कहा कि विपक्ष के कमजोर दिल के आदमियों ने बीजेपी ज्वाइन की है. हरियाणा में भी हमारे एक दो साथी बीजेपी में चले गए थे. आदमपुर से हमारे विधायक थे उनपर काफी मुकदमे बन गए थे. उनके बाद उनके मुकदमों का पता नहीं चला. देश में सरेआम जांच एजेंसियों का दुरउपयोग चल रहा है. बीजेपी ने नारा दे दिया है. आप हमें दो चंदा, हम आपकों देंगे कारोबार और धंधा. यदि आप नहीं देते चंदा तो हम देंगे आपको ईडी का फंदा. ये नारा देश में बीजेपी ने दिया है. बीजेपी के इस नारे के आधार पर जनता उनका कितना साथ देती है ये तो आने वाला कल बताएगा.


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, ED पर लगाया ये आरोप