सेना (Indian Army) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को एक बड़ी चेतावनी दी है. सेना का कहना है कि अग्निपथ योजना के (Agnipath Scheme) के तहत आयोजित होने वाली भर्ती रैलियों के लिए स्थानीय प्रशासन ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है. सेना का कहना है कि अगर यही रवैया रहा तो भर्ती रैलियों को या तो स्थगित कर दिया जाएगा या पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए जालंधर स्थित सेना के जोनल भर्ती अधिकारी ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा है.वहीं पंजाब सरकार ने इस तरह की किसी समस्या से इनकार किया है. उसका कहना है कि रैलियों के सुचारू आयोजन के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. 


सेना ने स्थानीय प्रशासन पर क्या आरोप लगाए हैं


अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक सेना के जोनल भर्ती अधिकारी ने यह पत्र पंजाब के प्रमुख सचिव वीके जांजुआ और रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल को लिखा है. पत्र में सेना के जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल शरद बिक्रम सिंह ने लिखा है, ''हम आपके ध्यान में यह बात लाने के लिए विवश हैं कि स्थानीय नागरिक प्रशासन का समर्थन बिना किसी स्पष्ट प्रतिबद्धता के कम हो रहा है. वे आमतौर पर इसके लिए चंडीगढ़ से राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देशों की कमी या पैसे की कमी का हवाला देते हैं.'' 


इस पत्र को 'इंडियन एक्सप्रेस'ने देखा है. इसमें कहा गया है कि इस तरह की भर्ती रैलियों के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन को कुछ जरूरी  व्यवस्थाएं करनी होती हैं. इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम, भीड़ का नियंत्रण और इसके लिए बैरिकेड लगाना और अभ्यर्थियों का सुगम प्रवेश शामिल है. 


भर्ती स्थल पर किन चीजों की जरूरत होती है


पत्र में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन को मेडिकल सहायता की भी उपलब्ध करानी होती है. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों की टीम और एंबुलेंस के साथ एक डॉक्टर की तैनाती शामिल है.इसके साथ ही भर्ती रैली स्थल पर बारिश से बचने की व्यवस्था, पानी, मोबाइल शौचालय और प्रतिदिन तीन-चार हजार अभ्यर्थियों के खाने की व्यवस्था 14 दिन तक करनी पड़ती है.  


पत्र में कहा गया है कि जब तक ये व्यवस्थाएं करने की स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रशासन नहीं दिखाता तब तक हम राज्य में भविष्य में होने वाली सभी भर्ती रैलियों को रोकने या या पड़ोसी राज्यों में आयोजित करने की बात सेना मुख्यालय से कहेंगे.  


पंजाब में कहां-कहां हुई है भर्ची रैली


पंजाब के लुधियाना में अगस्त में एक भर्ती रैली आयोजित की गई थी. वहीं अभी गुरदासपुर में 1 सितंबर से एक रैली चल रही है. यह 14 सितंबर तक चलेगी. एक भर्ती रैली 17 से 30 सितंबर के बीच पटियाला में प्रस्तावित है.


सेना के इस पत्र पर प्रतिक्रिया के लिए 'इंडियन एक्सप्रेस'ने प्रमुख सचिव से संपर्क किया. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल ने कहा कि गुरदासपुर में कुछ मुद्दे सामने आए थे, लेकिन वे बहुत गंभीर नहीं थे.उन्होंने कहा कि इन रैलियों के सुचारू रूप से आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें


Amritsar News: गणित का पेपर रद्द करवाने के लिए छात्रों ने उठाया यह खतरनाक कदम, पुलिस ने पिता को पहुंचाया हवालात


Bomb Threat In Gurugram: गुरुग्राम के होटल में बम की धमकी देने वाला निकला मानसिक बीमार, पुलिस ने किया ये खुलासा