Haryana News: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर जूनियर महिला कोच का अब एक ओर बयान सामने आया है. महिला कोच ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गृह मंत्री अनिल विज से मिलने से पहले भी आरोपी मंत्री ने उसे मनाने की कोशिश की थी और कहा था कि केस वापस ले ले, जिसके बदले वो जो चाहती है करने के लिए तैयार है. चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को केस दर्ज करवाने के बाद महिला कोच 1 जनवरी को गृह मंत्री विज से मिलने पहुंची थी. 


‘पूर्व खेल मंत्री ने दी थी धमकी’
जूनियर महिला कोच ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी तो तुमने जो नुकसान किया है उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस पर महिला कोच ने जवाब देते हुए कहा था कि तुम सब कुछ खरीद सकते हो, लेकिन मुझे नहीं. हर इंसान एक जैसा नहीं होता, उसे पैसे का लालच नहीं है उसे सिर्फ उतना ही हजम होगा जितना उसने हाथ-पैर तुड़वाकर मेहनत की है. महिला कोच ने कहा कि वो खून-पसीना एक करके यहां तक पहुंची है. वो मेहनत को जाया नहीं जाने देंगी. 


‘केस से पीछे हटने के लिए आ रहे फोन’
जूनियर महिला कोच ने कहा कि अब भी उन्हें केस से पीछे हटने के लिए फोन किए जा रहे है. उसके खुद के स्टाफ के लोग भी उन्हें केस वापस लेने के लिए कह रहे है.


वही आपको बता दें कि जूनियर महिला कोच द्वारा खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है जो जांच में जुटी हुई है. छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद मंत्री ने खेल विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया था. वही मंत्री संदीप पहले ही इन सब आरोपों को नकार चुके है.


यह भी पढ़ें: Miss Universe के खिलाफ आज कोर्ट केस में सुनवाई, एक्ट्रेस उपासना सिंह ने दायर की थी याचिका