Anil Vij to Start Health Department Work: आखिरकार हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सीएओ के बीच चल रहा विवाद खत्म हो ही गया. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से सीएम मनोहर लाल खट्टर अनिल विज की नाराजगी को दूर करना चाहते थे, इसलिए उनकी कुछ शर्तों को मान लिया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक सोनिया त्रिखा खुल्लर की छुट्टी कर दी गई है. वहीं अब डीजी हेल्थ सेकेंड डॉ. आरएस पूनिया बतौर एचओडी स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखेंगे.


स्वास्थ्य विभाग में पेंडिंग फाइलों का काम होगा शुरू
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर करने के बाद अब माना यह जा रहा है कि सोमवार से स्वास्थ्य विभाग में पेंडिंग फाइलों का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अनिल विज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों का जवाब भी देंगे. आपको बता दें कि अनिल विज की नाराजगी को लेकर विपक्षी दलों की ओर से कटाक्ष किए जा रहे थे और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे को जरूर उठाने वाले थे, जिससे पहले सीएम खट्टर ने विवाद का निपटारा कर दिया.


डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर अन्य महकमे में मिल सकती है जिम्मेदारी
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के बीच विवाद चल रहा था. सोनिया खुल्लर राजेश खुल्लर की पत्नी हैं. सूत्रों की माने तो अब सोनिया खुल्लर को किसी अन्य महकमे में डायरेक्टर रैंक पर अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल सोनिया खुल्लर 10 दिन की छुट्टी पर बताई जा रही है.


दिल्ली आलकमान तक पहुंच चुका था मामला
15 नवंबर को सीएम खट्टर ने विज से लंबी वार्ता की. इस दौरान विज ने कुछ तथ्यों को सीएम के सामने रखा. लेकिन विवाद का हल नहीं निकल पाया और अनिल विज के स्वास्थ विभाग छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. इसके बाद 7 दिसंबर को सीएम खट्टर ने विज के साथ फिर मीटिंग की. माना यह भी जा रहा है कि अनिल विज और सीएमओ के अफसरों में चल रही तनातनी की खबरें पार्टी आलकमान तक भी पहुंच गई थी.


यह भी पढ़ें: Punjab News: क्या है डोरस्टेप डिलीवरी योजना, जिसकी शुरुआत करेंगे अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान, जानें इसके बारे में