Haryana Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर हरियाणा के पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ‘’एग्जिट पोल ट्रेंड को दिखाते हैं और वो सबने दिखा दिया है कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और आंकड़ा कितना है. लेकिन असली आंकड़ा हम बताएंगे जिन्होंने चुनाव लड़ा है. इस बार हम 400 पार करेंगे’’.
सोमनाथ भारती के बयान पर भी बोले अनिल विजवहीं बीजेपी नेता अनिल विज से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते है तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगे. इसपर विज ने कहा कि वो काम उनको आज ही कर लेना चाहिए. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं कोई ताकत उनको प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती. इसके साथ ही अनिल विज ने हरियाणा की बीजेपी की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है.
क्या कहते है एग्जिट पोल के आंकड़ें?2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जहां दसों लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इस बार एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को भी 4 से 6 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.
बीजेपी के वोटिंग शेयर में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. वहीं इंडिया टुडे के अनुसार बीजेपी को 6 से 8 सीटें और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलनी की संभावना है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी सात और इंडिया गठबंधन 3 सीटों पर कब्जा जमा सकता है. न्यूज-18 के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Punjab Train Accident: पंजाब में बड़ा हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियां, सामने से टकराईं, लोको पायलट घायल