Haryana News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर आज पानीपत पहुंच गया है. मेजर आशीष धोनैक के पार्थिव शरीर को TDI सिटी स्थित उनके आवास पर लाया गया है. TDI सिटी में बना आवास उनके सपनों का आवास था, अभी इस आवास में अक्टूबर महीने में गृह प्रवेश का कार्यक्रम होना था. 2 साल से इस आवास का निर्माण कार्य चल रहा था, इसके निर्माण कार्य की खुद मेजर आशीष धोनैक खुद देखरेख कर रहे थे. लेकिन किसे पता था कि होनी को कुछ और मंजूर है, जिस नव निर्मित मकान में गृह प्रवेश होना था वहां मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर रखा गया है.
फूट-फूटकर रोने लगा परिवार
मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा उनकी मां, पिता, पत्नी और तीनों बहनें फूट-फूटकर रोने लगी. अभी 15 अगस्त को आशीष धोनैक को बहादुरी के लिए सेना मेडल मिला था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये मेडल दिया था. मेजर आशीष धोनैक अक्टूबर में छुट्टी पर आने वाले थे, इस दौरान वो अपने जन्मदिन पर TDI सिटी में बने अपने नए आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी करवाने वाले थे. लेकिन अब उनके आवास पर खुशियों की जगह मातम छाया हुआ है. TDI सिटी वाले आवास से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिंझौल ले जाया जाएगा. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
3 बहनों के इकलौते भाई थे मेजर
मेजर आशीष धोनैक अपनी तीन बहनों के इकलौते भाई थे. अंजू, सुमन और ममता उनकी तीन बहनें है जो शादीशुदा है. मेजर आशीष की शादी 15 नवंबर 2015 को जींद की रहने वाली ज्योति से हुई थी. आशीष धोनैक मई महीने में 10 दिन की छुट्टी पर आए थे. मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स के सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे.