Pakistani Spies in Amritsar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ती दुश्मनी के बीच अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए हैं. अमृतसर रूरल पुलिस ने शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को पकड़ा है, जिनपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने का आरोप है.
आरोपी पाकिस्तानी जासूस अमृतसर में रह कर वहां से जुड़ी इंडियन आर्मी की जानकारी और अमृतसर एयरबेस की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इन लोगों से संपर्क किया था.
सेना की मूवमेंट कर रहे थे ट्रैकआरोपी सूरज मसीह और पलक शेर मसीह, अमृतसर के बलहड़वाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने जांच में कंफर्म किया है कि दोनों जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे थे. ये आईएसआई एजेंट आर्मी की मूवमेंट और अमृतसर एयरबेस की फोटो और वीडियो एक फोन के जरिए ISI को भेज रहे थे. इसके लिए उन्हें सिमकार्ड और फोन उपलब्ध कराया गया था.
अमृतसर पुलिस गहराई से कर रही जांचअमृतसर पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी अब तक पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारी पहुंचा चुके हैं और इसके पीछे उनका क्या मकसद था. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हरकत में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है.
आरोपियों के पास से संवेदनशील जानकारी के साक्ष्य मिलेपुलिस ने जांच में पाया है कि इन आईएसआई एजेंट्स के पास से आर्मी कैंट और एयरबेस से जुड़ी जानकारी के दस्तावेज पाए गए हैं और कुछ तस्वीरें भी बरामद हुई हैं. पाकिस्तान खुफिया एजेंसी से इन आरोपियों के संबंध के बारे में पता लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान से राजनयिक संबंध कम करते हुए कई बड़े फैसले ले चुकी है. देशभर से वीजा पर आए पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका है तो वहीं आयात-निर्यात भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इतना ही नहीं, देश भर से मांग उठ रही है कि पहलगाम में मारे गए 26 लोगों का बदला पाकिस्तान से जल्द से जल्द लिया जाए. इस बीच पाकिस्तान सरकार बौखलाई हुई है और वहां की सेना लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. सीजफायर तोड़ते हुए आतंकियों को भारत में घुसाने की कोशिशें जारी हैं. भारतीय सेना लगातार LoC पर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.