अमृतरस के स्वर्ण मंदिर और लंगर हॉल को ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई है. ईमेल के जरिए धमकी दी गई जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दक्षिण के राज्य से यह मेल एसजीपीसी को भेजी गई और एसजीपीसी की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है और साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जल्द ही इस मामले को हल कर लिया जाएगा.

घबराने की जरूरत नहीं- पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि हम स्टेट साइबर क्राइम और दूसरी एजेंसियों की मदद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस केस को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम फुलफ्रूट सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. 

मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात

धमकी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्कॉयड, एसजीपीसी फोर्स और अतिरिक्त सुरक्षा को मंदिर परिसर में तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हर तरह की जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

शांति, आस्था और मानवता पर हमला- सांसद

अमृतसर से सांसद गुरप्रीत सिंह औजला ने एक्स पोस्ट में लिखा, "ये बहुत ही परेशान करने वाला है. एक ईमेल में श्री हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये महज एक धार्मिक स्थल के लिए खतरा नहीं है बल्कि यह शांति, आस्था और मानवता पर हमला है."

सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए- सांसद

अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी से अपील की कि त्वरित और कड़ी कार्रवाई हो. सांसद ने कहा, "यह एक पवित्र धार्मिक स्थल है जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए."

सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहना होगा- सांसद इसके साथ ही उन्होंने कहा, "सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहना होगा. हम सुरक्षा में किसी तरह का चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम अपनी विरासत की सुरक्षा के लिए एकजुट हैं."