Punjab Firing: पंजाब के अमृतसर में बीती रात फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल मजीठा स्थित एक पेट्रोल पंप में तीन नकाबपेशों द्वारा पंप में बैठे पंप के करिंदों को पहले तेल डालने के लिए कहा गया जब पंप बंद होने के कारण उन्होंने तेल नहीं डाला तो उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिस दौरान एक पंप पर काम करने वाले की मौके पर मौत हो गई जबकि एक के मुंह में गोली लगी जिसे गंभीर रूप में जख्मी होने के बाद अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बता दें कि यह पेट्रोल पंप अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी और अजनाल शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज जोध सिंह समरा का है.
इस संबंध में अकाली नेता और पेट्रोल पंप के मालिक समरा ने कहा के उनके पंप में तीन का नकाबपोश सरेआम जाकर उनके करिंदों पर गोलियां चलाने लगे जिससे उनके एक कर्मी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पंजाब में दिन-ब-दिन हालत खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए.
इस संबंध में डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे. वहीं अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने बताया कि उनके गरीबों के पेट्रोल पंप पर हमला हुआ है जो कि सरकार की नाकामी है.
इसे भी पढ़ें: Sunil Jakhar: 'बीजेपी पर उंगली उठाने से पहले...', सुखबीर सिंह बादल को सुनील जाखड़ की नसीहत