Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए होशियारपुर जिले के डेरा तपोवन साहिब, तानुली गांव में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 29 मार्च को अमृतपाल तानुली गांव में था. वहीं इसके पहले 28 मार्च को अमृतपाल और पप्पल प्रीत सिंह मनराईया गांव में इनोवा गाड़ी छोड़कर भागे थे. इसके बाद से लगातार पुलिस उनका पीछा कर रही है. यही वजह है कि इलाके में अभी भी पुलिस की घेरा बंदी है. पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह अभी भी आसपास छुपा हो सकता है.
दरअसल, पुलिस ने 28 मार्च को इनोवा गाड़ी से फरार होने के बाद से ही इस इलाके को घेर लिया था. यही वजह है कि होशियारपुर के सभी डेरो में पुलिस सर्च आपरेशन चलाए हुए है. पुलिस की एक टीम होशियारपुर में डेरों के अंदर तलाशी ले रही है, तो दूसरी टीम खेतों में बने छोटे-छोटे घरों में जाकर अमृतपाल सिंह को खोज रही है. इतना ही नहीं ड्रोन से भी पूरे इलाके में अमृतपाल की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस का टारगेट करीब 300 डेरों में तलाशी लेने का है. ये इलाका पाकिस्तान की सीमा के पास है, लिहाजा खेतों में भी पुलिस अमृतपाल को खोजने में जुटी है.
ड्रोन से ली जा रही तलाशी
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले गाड़ी छोड़कर अमृतपाल गन्ने की खेतों की ओर भागा था. इसलिए पुलिस खेतों में ड्रोन की मदद से तलाशी ले रही है. साथ ही होशियारपुर के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और संदिग्ध गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है. साथ दी यह दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल पाकिस्तान के लिए डेड एसेट बन चुका है. ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है और उसकी कोशिश अब अमृतपाल को मारने की है. दरअसल, पुलिस की जांच के दौरान ये बातें सामने आई थी कि अमृतपाल के रिश्ते आईएसआई से है और पाकिस्तान अमृतपाल के जरिये पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश कर रहा था.
क्या है पाकिस्तान का प्लान B?
अमृतपाल सिंह को पंजाब में माहौल खराब करने के मकसद से आईएसआई ने K2 डेस्क यानी कश्मीर खालिस्तान डेस्क ने ही प्लांट किया था. वहीं अब पुलिस जांच में ये बात भी सामने आ चुकी है कि पाकिस्तान ड्रग्स और हथियार को लेकर अमृतपाल की मदद कर रहा था. जानकारी के अनुसार पंजाब के फजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, गुरदासपुर, अमृतसर और अजनाला के इलाकों में पाकिस्तान ने अपने स्लीपर सेल को एक्टिव किया है. ताकि, अमृतपाल की खबर उसे मिल सके. वहीं पहले ये दावा किया जा रहा था किआईएसआई अपने एजेंटों के जरिए अमृतपाल को भारत से निकालकर अपने किसी शेल्टर में पहुंचाना चाहता था, लेकिन इसमें वो फेल हो गया लिहाजा प्लान बी को उसने एक्टिव कर दिया है.