Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) को बुधवार को विधानसभा से मार्शलों द्वारा बाहर कर दिया गया. बजट पर बोलने के लिए और अधिक समय की मांग करते हुए वह सदन छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसके बाद सदन में विपक्षी पार्टी द्वारा हंगामा किया गया.


कांग्रेस के विधायकों ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवान (Kultar Singh Sandhwan) पर आरोप लगाया कि उन्होंने वडिंग को बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया.  संधवान ने कार्यवाही में बाधा डालने के लिए संदीप जाखड़ को छोड़कर कांग्रेस के बाकी विधायकों को नामित किया और विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.


विधानसभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब स्पीकर ने वडिंग से कहा कि उनका आवंटित समय समाप्त हो गया है और कांग्रेस को बजट पर चर्चा के लिए 28 मिनट आवंटित किए गए थे. विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने स्पीकर से चर्चा में भाग लेने के लिए अतिरिक्त समय मांगा लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया. 


जब सदन में ताला लेकर आए सीएम मान
कांग्रेस सदस्यों के नाम बताने के बाद स्पीकर ने मार्शल को बुलाया और कहा कि वे उन विधायकों को सदन से बाहर ले जाएं. जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सदन से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए और नीचे फर्श पर बैठ गए.


इसके बाद मार्शल ने उन्हें सदन से बाहर कर दिया. उधर, सोमवार को विधानसभा में अजीबोगरीब स्थिति देखी गई जब सीएम भगवंत मान सदन में ताला लेकर आए और स्पीकर को देते हुए इसका इस्तेमाल करने के लिए कहा. ताकि वह सुनिश्चित कर सकें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य सदन से बाहर ना निकलें. मान ने कहा कि इस ताले का इस्तेमाल करें ताकि विपक्षी भाग न जाएं. बता दें कि पंजाब विधानसभा में ऐसी स्थिति तब देखने को मिल रही है जब कांग्रेस और आप दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 23 वां दिन, सरवन सिंह पंढ़ेर बोले- ‘केंद्र सरकार स्पष्ट करें अपना मकसद’