Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बड़ा दावा किया गया है. अमित शाह (Amit Shah) का कहना है कि किसी भी सर्वे में पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि किसी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में दो से तीन दलों के बीच गठबंधन हो सकता है. 


अमित शाह ने पंजाब विधानसभा चुनाव को अलग बताया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को कोई नहीं बता सकता है. यह बिल्कुल अलग तरह का चुनाव रहा है. हमें अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है क्योंकि हमने कड़ी चुनौती दी है.''


अमित शाह ने गठबंधन के लिए विकल्प खुले रहने के संकेत दिए हैं. बीजेपी नेता ने कहा, ''सब कुछ नंबर्स के ऊपर निर्भर करता है. पंजाब में दो से तीन दलों की गठबंधन वाली सरकार बन सकती है. ऐसा इस देश में पहले भी देखने को मिलता रहा है.''


10 मार्च को आएंगे नतीजे


बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव नए सहयोगी के साथ लड़ा है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया था. बीजेपी ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर मैदान में है.


मतदान होने के बाद से ही शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन करने के संकेत दिए जा रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि कृषि कानूनों का मुद्दा अब हल हो चुका है और उसे बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन करने में कोई आपत्ति नहीं है. अकाली दल हालांकि इसके लिए नतीजों का इंतजार कर रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया एलान, पंचायत चुनाव होने तक इन कमेटियों के जरिए होंगे विकास कार्य