Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. अमित शाह ने दावा किया कि एनडीए की अगुवाई वाली सरकार ही पंजाब को सुरक्षित रख सकती है. इसके साथ ही अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमरिंदर सिंह की जमकर सराहना की.
अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर सिंह ने हमेशा पक्षपातपूर्ण विचारों से ऊपर उठकर अपना रुख पेश किया. शाह ने कहा कि जब वह गृह मंत्री बने तो सीमावर्ती राज्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहे, ''हालांकि जब मैंने एक बार अमरिंदर सिहं से बात की तो मुझे राहत महसूस हुई.''
शाह ने लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भाजपा नीत गठबंधन ही पंजाब को सुरक्षित रख सकता है. इसके साथ ही उन्होंने विरोधी दलों की इस मामले में क्षमता को लेकर सवाल उठाया.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चन्नी पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ''चन्नी साहब दूसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. जो व्यक्ति प्रधानमंत्री के रास्ते की सुरक्षा नहीं कर सकता, क्या वह पंजाब की सुरक्षा कर सकता है?''
आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
गृह मंत्री पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई कथित चूक का हवाला दे रहे थे, जिसके कारण उन्हें 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था. शाह ने कहा, ''अगर आप प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो पंजाब की सुरक्षा कैसे करेंगे? चन्नी जी, आपको एक सेकेंड के लिये प्रशासन चलाने का कोई अधिकार नहीं है.''
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, ''पिछला चुनाव याद है? अगर वे अपने रास्ते पर चलें, तो वे आतंकवाद को पुनजीर्वित करेंगे.''
गौरतलब है कि भाजपा पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
Punjab Election: प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह पर लगाया गंभीर आरोप, सीएम पद से हटाने की वजह भी बताई