Raja Warring on Punjab Congress Dispute: दिल्ली में मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के नेताओं के साथ आलकमान ने बैठक की. इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का गठबंधन होगा या नहीं ये स्पष्ट हो गया. क्योंकि लंबे समय से पंजाब कांग्रेस के नेताओं की तरफ से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन ना करने की बात कहीं जा रही है. वहीं बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है.  


‘पार्टी के अंदर सबकों अनुशासन रखना होगा’
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि बैठक में चुनाव कैसे लड़ा जाए, पार्टी संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और पार्टी में कमियां समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. नेतृत्व ने सभी की टिप्पणियों को ध्यान से सुना. सीट शेयरिंग को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. वहीं राजा वडिंग से जब मीडिया ने पूछा कि बैठक में पंजाब कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर आलाकमान से क्या बात हुई है. इसपर राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस आलकमान की तरफ से कहा गया है कि छोटा है, बड़ा है, चाहे पद पर और चाहे पद पर नहीं है, जो पार्टी के अंदर है उसे अनुशासन रखना होगा. अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है.


‘AAP से गठबंधन को लेकर अभी नहीं मिले कोई निर्देश’
राजा वडिंग ने कहा कि हाईकमान की तरफ से अभी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले है. बल्कि पंजाब कांग्रेस के सभी नेताओं ने निजी रूप से अपनी राय कांग्रेस हाईकमान के सामने रखी है. हाईकमान ने सभी नेताओं की बातों ध्यानपूर्वक सुना है. वहीं राजा वडिंग ने बताया कि चुनाव किस तरह से लड़ना है इसपर बातचीत हुई है. अच्छे लोगों को चुनाव में उतरना चाहिए जो जीत सकते है. उससे पहले सर्वे करवाना चाहिए. ऐन मौके पर इमोशनली फैसला नहीं होना चाहिए प्रोफेशनली फैसला होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सिखों को एकजुट करने के लिए सुखबीर बादल ने दिया मुस्लिम समुदाय का उदाहरण, BJP का निशाना- 'ऐसे बयान से...'