Haryana & Punjab Weather Today: पंजाब के कई शहरों में धुंध का प्रकोप जारी है. सोमवार को पंजाब के लुधियाना, फरीदकोट, अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई. वहीं आज मंगलवार सुबह मोगा में घनी धुंध छाई हुई दिखाई दी. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को घनी धुंध छाई रहने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब के ज्यादातर इलाकों में घनी धुंध छाई रहने की संभावना जताई है. वहीं धुंध के दौरान वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है.


पंजाब में अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने एक तरफ जहां 26 और 27 दिसंबर को पंजाब में घनी धुंध छाई रहने की संभावना जताई है. वहीं 28 और 29 दिसंबर को मौसम साफ रहने और 30 और 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के कई जिलों के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. गुरदासपुर जिले का सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही बठिंडा का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पंजाब के न्यूनतम तापमान में और कमी आने वाले है जिससे सर्दी और बढ़ने वाली है.


हरियाणा के शहरों में 3 दिन से छाया घना कोहरा
वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. तीन दिन से प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. जहां कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह गई है. कोहरे की वजह से 5 जिलों में वाहन आपस में टकरा गए. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हरियाणा पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में 3-4 के अंदर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले से पंजाब में बड़ा खेल, शिरोमणि अकाली दल में जागो पार्टी का विलय, विपक्षी पार्टियों में हलचल