Punjab News:  पंजाब के अजनाला की घटना को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस हमले से जुड़े 30 आरोपियों की तस्वीरों के साथ-साथ घटना से जुड़ी 46 वीडियो की जांच पूरी कर ली है. 23 फरवरी को हुई इस घटना से जुड़े करीब 150 वीडियो की पुलिस ने जांच की है और इसके आधार पर पुख्ता सबूत जुटाए गए है. लेकिन पुलिस अभी इस मामले में बिल्कुल चुप्पी साधे हुए है. 


पुलिस तैयार कर रही है घटना की पूरी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस हमले का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. अभी थाने पर हमले और पुलिसवालों से मारपीट को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वही जिस वरिंदर सिंह की शिकायत पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. उसी वरिंदर सिंह के द्वारा दोबारा बयान दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है. वरिंदर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई के बाद भी अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गिरफ्तार किया गया था. उसी को गिरफ्तारी के विरोध में अजनाला थाने के बाहर प्रदर्शन हुआ. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वही अमृतपाल सिंह पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर थाने पर हमला करने के आरोप लगे थे. जिसका सिख संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.


सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, पुलिस अलर्ट
अमृतपाल सिंह पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से हमले की आशंका जताई जा रही है. जिसको देखते हुए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. वही अमृतपाल सिंह के आसपास भी सुरक्षा घेरा बढ़ गया है. इसके साथ ही श्री हरमंदिर साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर के पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. पुलिस अमृतपाल सिंह की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए है.


यह भी पढ़ें: Punjab Crime: होशियारपुर में चलती स्कूटी पर झपटमारी की कोशिश, ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे समेत 2 की मौत