Punjab News: पंजाब दौरे पर आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में अब चूक नहीं हो पाएगी. पंजाब पुलिस ने अब इसका पक्का हल निकाल लिया है. प्रदेश में अब जो वीवीआईपी आएंगे उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी की तर्ज पर तैयार किया गया अधिकारियों और जवानों का दस्ता तैनात होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तय नियमों और विपरीत परिस्थितियों से निपटने के गुर इस दस्ते में शामिल जवानों और अधिकारियों को सिखाए जा रहे है. इसको लेकर पंजाब पुलिस के पहले दस्ते को ट्रनिंग दी जा चुकी है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सभी हाईवे पर सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान आधुनिक यंत्रों व हथियारों से लैस होकर तैनात होंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला आया था सामने
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर पहुंचे थे तो उनके सुरक्षा घेरे में चूक मामला सामने आया था. जिसको लेकर कई सीनियर अधिकारियों पर गाज गिरी थी. जिसको लेकर पंजाब सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. वहीं साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है ऐसे में कई राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश में आना जाना होगा. जिसको देखते हुए पंजाब पुलिस की तरफ से ये तैयारियां की जा रही है.
हाईवे पर भी रहेगा सख्त पहरा
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर कनाडा की तर्ज पर पंजाब में भी स्पेशल सड़क सुरक्षा फोर्स गठित दी गई. प्रदेश के सभी हाईवे पर अगले साल जनवरी माह से पुलिस का सख्त पहरा रहने वाला है. इस पुलिस में शामिल जवानों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की ट्रेनिंग दी जा रही है. एडीजीपी ट्रैफिक अमरदीप सिंह राय के अनुसार हाईवे पर तैनात इन जवानों को आधुनिक यंत्रों उपकरणों से लैस वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसके साथ ही इन जवानों की वर्दी भी पुलिस की रिवायती वर्दी से अलग रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: बठिंडा में मार्केट प्रधान की हत्या पर भड़के सुखबीर बादल, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग