Punjab News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित समूह 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि उनके पास से छह पिस्तौल और 275 कारतूस बरामद किए हैं.


बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 सदस्य गिरफ्तार 
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' (बीकेआई) संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीकेआई मॉड्यूल के सदस्यों को लक्षित हत्याओं का काम सौंपा गया था.


उन्होंने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंडा का समर्थन हासिल था, जो उसे देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से सहायता प्रदान कर रहा था.


ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाए थे हथियार 
पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद किए गए हथियारों की पाकिस्तान से ड्रोनों की मदद से तस्करी हुई थी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों की एक व्यक्ति की लक्षित हत्या करने की योजना थी जिससे राज्य में शांति भंग हो जाए.


आरोपियों की पहचान शकील अहमद, लवप्रीत सिंह, शरूप सिंह और निरवैर सिंह के रूप में हुई है. सभी आरोपी गुरदासपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


हथियार तस्करी गिरोह का भी किया था भंडाफोड़
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एसएसओसी अमृतसर ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये गिरोह मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई करता था. इन आरोपियों के पास 11 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस, 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में ड्रग ओवरडोज़ से हो रही मौतों को लेकर बाजवा का निशाना, बोले- ‘19 महीने के AAP शासन के दौरान’