Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल हरियाणा में सत्ता में आती है, तो दो उपमुख्यमंत्री होंगे जिनमें से एक पिछड़ा वर्ग से और दूसरा अनुसूचित जाति वर्ग से होगा. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि इनेलो ने 11 विधानसभा सीट के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को टिकट देने का फैसला किया है, जिनमें सरपंच, पंच, जिला परिषद या ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, सदस्य और अन्य शामिल हैं.


अभय चौटाला बोले बनाए जाएंगे 2 मुख्यमंत्री
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये दोनों फैसले इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से लिए गए हैं. उन्होंने कहा, “हम दो उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, जिनमें से एक पिछड़ा वर्ग से और दूसरा अनुसूचित जाति वर्ग से होगा.


हुड्डा ने कही थी 4 मुख्यमंत्री बनाने की बात
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो चार उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. हुड्डा ने पहले हरियाणा में ब्राह्मण उपमुख्यमंत्री बनाने का बयान दिया था. जब उनके बयान पर जब सियासत होने लगी तो उन्होंने फिर अलग-अलग जातियों के चार उप मुख्यमंत्री बनने की बात कही. उनके बयान के बाद ना सिर्फ बीजेपी ने उन्हें घेरा बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हुड्डा को चुनौती देने लगे.


हुड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि डिप्टी सीएम बहुत से प्रदेशों में बनते है लेकिन कभी कोई इस तरह से ऐलान नहीं करता कि किसी विशेष जाति का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. सीएम खट्टर ने कहा कि हुड्डा ने जातियों को राजनीति में धकेलकर डेमोक्रेसी का चीरहरण किया है.


यह भी पढ़ें: Bathinda: बठिंडा में दुकानदार की हत्या मामले में एक्शन, 72 घंटे के अंदर शूटर गिरफ्तार, हथियार भी जब्त