Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों का नाम अंतिम रुप से फाइनल करने में लगी है. इस बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा (Haryana) की तीन सीटों के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. INLD नेता अभय चौटाला का मुकाबला बीजेपी के नवीन जिंदल और AAP के सुशील गुप्ता से होगा.


हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नवीन जिंदल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस सीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है. 


हरियाणा में INLD के तीन उम्मीदवार घोषित


हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने भी कमर कस ली है. INLD ने हरियाणा की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) को हिसार से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने गुरप्रीत सिंह को अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.


INLD के कौन नेता कहां से लड़ेंगे चुनाव?


कुरुक्षेत्र- अभय सिंह चौटाला


हिसार- सुनैना चौटाला


अंबाला- गुरप्रीत सिंह


हिसार में सुनैना चौटाला और रणजीत चौटाला में मुकाबला!


हिसार में इंडियन नेशनल लोकदल की उम्मीदवार सुनैना चौटाला का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला से होने जा रहा है. 78 साल के रणजीत चौटाला पिछले महीने बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. रणजीत चौटाला ने निर्दलीय विधायक के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा दे दिया है.


वहीं, अंबाला में INLD के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह का मुकाबला बीजेपी की बंतो कटारिया से होगा. बीजेपी ने अंबाला लोकसभा सीट से बंतो कटारियों को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक दिन वोट डाले जाएंगे. यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. वहीं, 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Haryana Lok Sabha Elections: 'बड़बोले कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद होगी', CM सैनी की चुनावी हुंकार