Ludhiana West Bypoll Sanjeev Arora: आम आदमी पार्टी (AAP) ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उप-चुनाव में राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. लुधियाना वेस्ट से पार्टी विधायक रहे गुरप्रीत सिंह गोगी की 10 जनवरी की मौत हो गई थी. गोगी की रात में अचानक पिस्टल चलने से गोली लगने से मौत हो गई थी. 

क्या राज्यसभा जाएंगे अरविंद केजरीवाल?

संजीव अरोड़ा को उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि क्या आम आदमी पार्टी उनकी जगह अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी? हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज किया है.

AAP ने दावों को किया खारिज

संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनकी जगह अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की खबर पर आप के सूत्रों ने कहा कि पूर्व सीएम केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे.

संजीव अरोड़ा का कार्यकाल 2028 तक है. दिलचस्प है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में संजीव अरोड़ा को पंडारा पार्क में आवंटित सांसद आवास में ही रह रहे  हैं.

कांग्रेस ने क्या कहा?

मंगलवार (25 फरवरी) को पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि 100 फीसदी अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने कहा, ''पहले, केजरीवाल गुरप्रीत (मृत AAP विधायक गुरप्रीत गोगी) की सीट से आना चाहते थे, लेकिन फिर उन्हें लगा कि पंजाब में इसका व्यापक असर होगा और पंजाबी बाहरी लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए, उन्होंने एक कदम पीछे ले लिया. अरोड़ा साहब के बारे में जानकारी में सच्चाई हो सकती है."

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिली. दिल्ली में बीजेपी ने इसबार सरकार बनाई है.

पंजाब विधानसभा में दिल्ली सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, हरपाल सिंह चीमा ने BJP पर लगाया ये आरोप